400 साल में पहली बार बन रहा ऐसा संयोग, नवरात्रि के 9 दिन में 9 शुभ योग, जमकर करें खरीदारी

0 78

नई दिल्‍ली : सनातन धर्म में शुभ मुहूर्त का बड़ा अधिक महत्व माना जाता है. कोई भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता है. शुभ मुहूर्त में किया गया कार्य अनंत फलदायी होता है. हिंदू पंचांग के इस वर्ष 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहा है जिसमें 9 शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार पिछले 400 सालों से ऐसा शुभ संयोग नवरात्रि में नहीं बना है. इस बार के शारदीय नवरात्रि में 9 दिनों तक हर दिन शुभ है. इन 9 दिनों तक अगर आप नया बिजनेस, नई प्रॉपर्टी नया वाहन खरीदना चाहते हैं तो सबसे शुभ रहेगा.

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि के 9 दिनों तक शक्ति की आराधना की जाती है. पूरे 9 दिनों तक शुभ ही शुभ रहता है. इस बार नवरात्रि की शुरुआत रविवार के दिन होने से माता रानी हाथी पर सवार होकर आ रही है जो कई तरह के शुभ संकेत भी दे रहे हैं. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम की माने तो इस बार शारदीय नवरात्रि में तीन सर्वार्थ सिद्धि योग, तीन रवि योग और एक त्रिपुष्कर योग का निर्माण भी हो रहा है. ऐसी स्थिति में अगर आप नवरात्रि में वाहन फोर व्हीलर जमीन खरीदना चाहते हैं तो यह दिन बहुत शुभ माना जा रहा है.

15 अक्टूबर के दिन पद्म योग और बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. ऐसी स्थिति में आप इस दिन चित्रा नक्षत्र होने के कारण वहां की खरीदारी कर सकते हैं. पार्टनरशिप के साथ नई जीवन की शुरुआत कर सकते हैं.
16 अक्टूबर को छत्र योग के साथ स्वाति नक्षत्र और भद्रा तिथि का संयोग बना रहा है. ऐसी स्थिति में इस दिन मोबाइल और लैपटॉप की खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा.
17 अक्टूबर के दिन प्रीति, आयुष्मान और श्रीवत्स योग का निर्माण हो रहा है. ऐसी स्थिति में इस दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान और मोबाइल की खरीदारी कर सकते हैं.
18 अक्टूबर के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि का निर्माण हो रहा है. इस दिन व्हीकल की खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त है.
19 अक्टूबर इस दिन जेष्ठा नक्षत्र और पूर्ण तिथि का संयोग बन रहा है. ऐसी स्थिति में इस दिन प्रॉपर्टी की खरीदारी करना बेहद शुभ माना जा रहा है.
20 अक्टूबर इस दिन रवि योग के साथ षष्ठी तिथि और मूल नक्षत्र का संयोग बन रहा है. इस दिन प्रॉपर्टी की खरीदारी और मशीनरी पार्ट की खरीदारी के लिए बेहद खास समय रहेगा.
21 अक्टूबर के त्रिपुष्कर योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन निवेश और नई शुरुआत करने का तीन गुना फायदा मिलेगा.
22 अक्टूबर 22 अक्टूबर के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन कंस्ट्रक्शन के कामों के लिए दिन शुभ रहेगा.
23 अक्टूबर इस दिन भी सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन कुछ भी खरीदारी कर सकते हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.