‘वारिस’ फेम डायरेक्टर रवींद्र पीपट का हार्ट अटैक से निधन, राज बब्बर ने जताया शोक

0 83

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर डायरेक्टर और राइटर (Director-Writer) रवींद्र पीपट (Ravindra Peepat) का निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवींद्र पीपट लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। खबरों की मानें तो 14 अक्टूबर यानी शनिवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। रवींद्र पीपट का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में हुआ। रवींद्र पीपट के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। उनके निधन की खबर पर इंडस्ट्री के लोग और स्टार्स अपना शोक जाहिर कर रहे हैं।

राज बब्बर ने रवींद्र पीपट के निधन पर शोक जताते हुए अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट से लिखा, “मेरे मित्र रवींद्र पीपट एक प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता थे, जिनकी संवेदनशील पटकथा और आकर्षक छवियां फिल्मों को इतना सौंदर्यपूर्ण और आनंददायक बनाती थीं। एफटीआईआई में और प्रतिष्ठित आरके बैनर से प्रशिक्षित, रवींद्र की कक्षा ने मुझे हमेशा मंत्रमुग्ध कर दिया।”

उन्होंने आगे लिखा, “चन्न परदेसी’ और ‘लॉन्ग दा लिश्कारा’ से शुरुआत करते हुए, जिसके लिए उन्होंने पटकथा लिखी – बेहद सफल ‘वारिस’ तक – जिसके लिए पटकथा और निर्देशन किया, हमने कई परियोजनाओं के लिए एक साथ काम किया।समय के साथ रवींद्र में मेरा विश्वास बढ़ता गया और मुझे याद है कि मैंने उन्हें बेटी जूही की पहली फिल्म ‘काश आप हमारे होते’ की जिम्मेदारी सौंपी थी – जिसे उन्होंने बहुत शानदार ढंग से निभाया था। वह आज हमें छोड़कर अपने स्वर्गीय निवास के लिए चले गये। उनके जाने से न केवल मैंने एक पुराना और प्रिय मित्र खो दिया है, बल्कि भारतीय सिनेमा ने भी एक उत्कृष्ट फिल्म निर्माता खो दिया है। अच्छे से यात्रा करो मेरे दोस्त – तुम हमेशा याद आओगे।”

फिल्म ‘वारिस’ से मिली थी पहचान
बता दें कि रवींद्र पीपट ने कई बॉलीवुड फिल्मों का लेखन और निर्देशन किया था, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘वारिस’ से मिली थी। इस फिल्म में राज बब्बर, स्मिता पाटिल और अमरीश पुरी भी अहम भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा रवींद्र पीपट ने फिल्म ‘लावा’, ‘कैद में है बुलबुल’, ‘घर आया परदेसी’ और ‘हम तो चले परदेस’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया था।

पंजाबी फिल्मों का भी किया था निर्देशन
रवींद्र पीपट ने रणधीर कपूर और पूनम ढिल्लों स्टारर फिल्म ‘बीवी ओ बीवी’ का स्क्रीनप्ले भी लिखा था। रवींद्र पीपट ने टीवी सीरियल ‘वंश’ का भी डायरेक्शन किया था। रवींद्र पीपट ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों का भी निर्देशन किया था। जिसमें ‘अपनी बोली अपना देस’, ‘पता नहीं रब्ब कहदेयां रंगन च राजी’, ‘पंजाबी प्रेम नाटक’ और ‘पंजाब बोलदा’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.