नवरात्रि पर देश को पहली हाई स्पीड रैपिड रेल की सौगात, पीएम मोदी ने ‘नमो भारत’ को दिखाई हरी झंडी

0 132

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गाजियाबाद में देश की पहली रैपिड रेल ‘नमो भारत’ के 17 KM लंबे पहले खंड का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहे। ट्रेन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने बच्चों संग रेल यात्रा का आनंद लिया। ‘नमो भारत’ रैपिड रेल कई तरह की हाईटेक सुविधाओं से लैस है।

प्रधानमंत्री ने आठ मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ गलियारे की नींव रखी थी। नए विश्वस्तरीय परिवहन बुनियादी ढांचे के निर्माण के जरिए देश में क्षेत्रीय संपर्क को बदलने के लिए आरआरटीएस परियोजना विकसित की जा रही है। आरआरटीएस 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक नई रेल आधारित, उच्च गति, उच्च आवृत्ति के साथ क्षेत्रीय यात्रा की सुविधा प्रदान करने वाली प्रणाली है। पीएमओ की ओर से एक बयान में कहा गया कि यह एक परिवर्तनकारी क्षेत्रीय विकास पहल है, जिसमें आवागमन के लिए हर 15 मिनट में उच्च गति वाली ट्रेन उपलब्ध होगी। आवश्यकता के अनुसार यह हर पांच मिनट में भी उपलब्ध हो सकती है। करीब 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से रैपिडएक्स का यह गलियारा तैयार हो रहा है।

आम जनता को साहिबाबाद से दुहाई तक के लिए 50 रुपये का किराया चुकाना होगा। वहीं प्रीमियम कोच के लिए आपको दोगुना किराया यानी 100 रुपए चुकाने होंगे। वहीं साहिबाबाद और गाजियाबाद से सफर के लिए स्टैंटर्ड कोच में 30 रुपए तो प्रीमियम केटेगरी कोच में किराया 60 रुपए है। वहीं साहिबाबाद से गुलधार के लिए 30 रुपए का खर्च आएगा। देखा जाए तो एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने के लिए सबसे कम किराया 20 रुपए तय किया गया है। इसी तरह से प्रिमियम क्लास में सफर करने के लिए एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक का सबसे कम किराया 40 रुपए तय है।

बता दें कि नमो भारत रैपिड एक्स की सबसे खास बात ये है कि इस ट्रेन की स्पीड 160 किमी/घंटा तक होगी। यानि ये ट्रेन देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को भी स्पीड में जबरदस्त टक्कर देगी। रैपिडएक्स में सेफ्टी की जिम्मेदारी AI यानि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के तहत होगी। इन ट्रेनों में ओवरहेड सामान रैक, वाई-फाई, हर सीट में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी मौजूद है।

अब टिकट के लिए डिजिटल QR कोड बेस टिकट मोड की शुरुआत होगी। रैपिडएक्स कनेक्ट एप के थ्रू ऐप के जरिए अब आप घर बैठे उसका टिकट बुक कर सकेंगे। इसके अलावा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिए भी आप आराम से सफर कर सकेंगे। लेकिन इस ट्रेन में दिल्ली मेट्रो का कार्ड नहीं चलेगा। ऐसे में आपको आपको NCMC कार्ड को कम से कम 100 रुपये तक के मिनिमम वैल्यू का रिचार्ज करना होगा।

रैपिड रेल प्रोजेक्ट दिल्ली से मेरठ तक बन रहा है। इसकी कुल लंबाई 82 किलोमीटर है। जिसके पहले फेज में दुहाई और साहिबाबाद के बीच 17 किलोमीटर की शुरुआत होगी। वहीं इसमें कुल पांच स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.