नई दिल्ली: फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के इजरायल में घुसकर अमानवीय हमले के बाद इजरायली डिफेंस फोर्सज (IDF) का भीषण पटवार जारी है. इस बीच भारत सरकार ने इजरायल के एक्शन का समर्थन किया है. तो दूसरी ओर देश के केरल राज्य के मंत्री ने गाजापट्टी पर इजरायल के हमले के बिच इजरायली पुलिस को केरल की एक कंपनी में बनने वाली वर्दी रोकने की घोषणा की है.
केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को कहा कि राज्य में स्थित मैरिएन अपैरल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने क्षेत्र में शांति बहाल होने तक इजरायल से आगे ऑर्डर नहीं लेने का फैसला किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मैरिएन अपैरल प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी की केरल के कन्नूर जिले के कूथुपरम्बु में एक वर्दी निर्माण इकाई है. यह कंपनी दुनिया भर में वर्दी निर्माण का आर्डर लेती है. करीब 8 साल पहले 2015 में इजरायली पुलिस के लिए वर्दी बनाने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था.
मंत्री राजीव ने गुरुवार को अपने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि कंपनी को थॉमस ओलिकल नाम के मलयाली कारोबारी चलाते हैं. यहां 1500 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से 95 प्रतिशत महिलाएं हैं. उन्होंने कहा, बेहतरीन टीम वर्क के कारण कंपनी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कपड़े बनाने में सक्षम है. कंपनी के मालिक ओलिकल ने कहा, ”मैं चाहता हूं कि जारी युद्ध जल्द से जल्द ख़त्म हो और क्षेत्र में शांति लौटे.”
रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल हमास जंग शुरू होने से पहले ही कंपनी को नई वर्दी बनाने का आर्डर मिल गया था. इसी साल इजरायल की सरकार ने आर्डर पूरा कर यूनिफॉर्म मंगवाए हैं. पुलिस ट्रेनिंग के लिए कार्गो पैंट और शर्ट के रूप में यूनिफार्म सेट मंगाया गया है. इजरायल पुलिस की वर्दी हल्के नीले रंग की फुल स्लीव शर्ट होती है, जिसमें डबल पैकेट लगे होते हैं. इसके अलावा इजरायली पुलिस का प्रतीक चिह्न भी कंपनी में ही डिजाइन होता है.