मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर दलीप ताहिल (Dalip Tahil) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर को पांच साल पुराने ड्रंक एंड ड्राइव केस (Drunk Driving Case) में कोर्ट ने जेल की सजा सुनाई है। खबरों की मानें तो मजिस्ट्रेट की अदालत ने दलीप ताहिल को 2018 में मुंबई के खार में शराब के नशे में गाड़ी चलाने और अपनी कार से एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मारने का दोषी ठहराया है। जिसमें एक महिला घायल हो गई थी।
महिला ने एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसमें खार पुलिस ने एक्टर को ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ केस में गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में एक्टर को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। करीब 5 साल बाद अब कोर्ट ने इस पुराने मामले में एक्टर को 2 महीने की जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दलीप ताहिल यह सजा एक मेडिकल एक्सपर्ट के द्वारा दिए गए सबूत के बाद सुनाई है। डॉक्टर द्वारा दिए गए सबूत में कहा गया है कि गाड़ी चलाते समय दिलीप नशे की हालत में थे। उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी, उनकी आंखों की पुतलियां उनके नशे में होने का इंडिकेट कर रही थी और वो लड़खड़ा के चल रहे थे।
गौरतलब है कि 65 साल के दलीप ताहिल 90के दशक के मशहूर एक्टर रहे हैं। वो फिल्मों में विलेन का रोल करने के लिए भी जाने जाते हैं। एक्टर कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिसमें ‘बाजीगर’, ‘इश्क’, ‘रा.वन’, ‘सोल्जर’, ‘राजा’ और ‘कहो ना प्यार है’ जैसी कई हिट फिल्में शामिल है। दलीप ताहिल इन दिनों ओटीटी वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं।