भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कन्या भोग के बहाने दो सगी बहनों को अगवा किया गया है. यह वारदात तलैया थाना क्षेत्र के एक मंदिर पर ई-रिक्शा से आई दो महिलाओं ने अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने इन बच्चियों की तलाश के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों की आखिरी लोकेशन रेतघाट के पास मिली है. फिलहाल पुलिस इन बच्चियों की तलाश के लिए मैन्यूअल और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद ले रही है.
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से रतलाम के रहने वाला मुकेश अपने परिवार के साथ कुछ दिन पहले ही भोपाल आया था. यहां वह ओवर ब्रिज के नीचे अस्थाई झोपड़ी डालकर रहता था. उसके परिवार में पत्नी लक्ष्मी के अलावा चार बच्चे काजल, संदीप, सोना और दीपावली हैं. पुलिस के मुताबिक मुकेश तो रोज की तरह काम पर चला गया, लेकिन उसकी पत्नी बच्चों को लेकर पीरगेट स्थित कर्फ्यू वाली माता के मंदिर आ गई थी.
दरअसल नवरात्र की वजह से उसे यहां रोज खाने पीने का सामान मिल जाता था. बताया जा रहा है शनिवार को भी लक्ष्मी अपने बच्चों के साथ मंदिर के बाहर बैठी थी. इतने में ई-रिक्शा पर सवार होकर दो महिलाएं पहुंची और कहा कि वह पड़ोस में ही रहती हैं. इन महिलाओं ने कन्या भोग के बहाने लक्ष्मी से उसकी दोनों बेटियों को भेजने को कहा. बताया कि पूजन के बाद वह वापस छोड़ जाएंगी.
लक्ष्मी ने भी लालच में आकर अपनी दोनों बेटियों को उन महिलाओं के साथ भेज दिया. इसके बाद जब देर रात तक दोनों बच्चियां वापस नहीं लौटीं तो उनकी खोजबीन शुरू हुई. पुलिस के मुताबिक छोटी बेटी दीपावली लगभग एक साल की है और बड़ी बेटी काजल आठ साल की है. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी में एक जगह दोनों महिलाएं नजर आ रही हैं. ऐसे में पुलिस ने फुटेज के आधार पर इन दोनों महिलाओं का पोस्टर जारी किया है.