नई दिल्ली : पिछले कई दिनों से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध में अब तक हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है. इन मौतों में इजरायली सैनिकों के भी नाम शामिल है, जो लोग हमास के लड़ाकों का सामना करते हुए युद्ध के मैदान में मारे गए. इसी बीच भारतीय मूल की एक लड़की की 8 दिन पहले मौत हो गई थी, जिसका नाम कमाई अखीएल था. आपको बता दें कि हमास के खिलाफ जंग में शहादत पाने वाली भारतीय मूल की लड़की कमाई अखीएल का आज यानी 23 अक्टूबर को जन्मदिन है. अगर वो नहीं मरती तो आज वो अपना 19वां जन्मदिन मना रही होती. कमाई अखीएल उत्तरी इजरायल में हिजबुल्ला के खिलाफ मोर्चे पर तैनात थी और इजरायल की नेवी में ऑफिसर थी.
दो हफ्ते पहले यानी 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर जानलेवा हमला शुरू कर दिया था. इस दौरान हमास के आतंकी हमले के बाद हिजबुल्ला को रोकने के ऑपरेशन के तहत लेबनान की सीमा पर भारतीय मूल के सैनिक कमाई अखीएल को तैनात किया गया था. लेबनान की सीमा पर मोर्चे पर तैनाती के दौरान के चलते कमाई अखीएल की जान चली गई. लेबनान के साथ समुद्री सीमा के पास हुए कमाई अखीएल की मौत ने सबको झकझोर कर दिया, क्योंकि वो मात्र 18 साल की थी.
हमास के खिलाफ लड़ाई में अब तक भारतीय मूल की तीन लड़कियां मारी जा चुकी हैं. उनमें से एक (ओ मोज़ज) इजरायली डिफेंस फ़ोर्स में ऑफिसर थी. वो हमास से लड़ते हुए गाजा के पास ज़िकिम में मारी गई. दूसरी किम डोकरकर इजरायली की बॉर्डर गार्ड पुलिस में ऑफिसर थी, वो भी हमास से लड़ते हुए गाजा के करीब मारी गई. प्रेसिडेंट इजरायल इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स इनके परिवारों के साथ हमास के खिलाफ जंग में मारी गई भारतीय मूल की महिला सैनिकों के परिवारों से कर रही हैं.