शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, पत्नी पर किया कमेंट तो धारदार हथियार से काटकर दोस्त को उतारा मौत के घाट
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस आयुक्तलाय (कमिश्नरेट) के वेव सिटी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दीपक (35) को अपने दोस्त सत्येन्द्र उर्फ सोमी (33) की हत्या के आरोप में सोमवार रात गिरफ्तार किया गया। दीपक और सोमी दोनों शराब पी रहे थे, उसी दौरान सोमी ने दीपक की पत्नी के चरित्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इससे नाराज़ होकर दीपक ने फसल काटने वाले हंसिया से सोमी पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर और चेहरे पर चोटें आयीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस उपयुक्त (डीसीपी) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस ने दीपक को बम्हेटा गांव के स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया। डीसीपी ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने मंगलवार को यहां एक उप निरीक्षक (दारोगा) को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार गंज थाने के थाना पाखर चौकी प्रभारी (उप निरीक्षक) सुधीर कुमार को एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। अधिकारी के अनुसार दरोगा एक पीड़ित से उस मामले में रिश्वत की मांग रहे थे, जिसकी वह विवेचना कर रहे थे। पीड़ित अकरम ने इसकी शिकायत पुलिस की मुरादाबाद एसीओ टीम से की थी और तय कार्यक्रम के मुताबिक जब वह एसआई को रिश्वत देने पहुंचा तो टीम ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया।