सिलेंडर पर सब्सिडी बढ़ाने की तैयारी, 9.5 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत

0 145

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए गुड न्यूज है। आने वाले दिनों में आपको अब रसोई गैस सिलेंडर पर ज्यादा छूट मिल सकती है। दरअसल, सरकार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना के लाभार्थियों को राहत देने की तैयारी कर रही है। फिलहाल, इन लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले महीनों में अतिरिक्त राहत पर फैसला हो सकता है।

खबर के मुताबिक, खबर में कहा गया है कि सरकार की आम आदमी को महंगाई से राहत देने की एक कोशिश है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, इस खबर पर जब पेट्रोलियम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय से ईमेल के जरिये जानकारी मांगी गई तो इस पर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। सरकार की तरफ से राहत का यह प्रयास तब किया जा रहा है जब भू-राजनीतिक तनाव के चलते पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में ऊंचाई पर है।

बीते 4 अक्टूबर को केंद्रीय कैबिनेट ने 9.5 करोड़ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 100 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दे दी थी। इससे पहले सरकार ने सितंबर में देशभर में सभी आम कस्टमर्स के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूर किया था। फिलहाल उज्ज्वला योजना के लाभार्थी एक सिलेंडर के लिए 603 रुपये का भुगतान करते हैं, जबकि आम कस्टमर दिल्ली में 903 रुपये देते हैं।

सरकार ने गरीब लोगों के लिए धुंए से बचने के लिए साल 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। सरकार ने हाल ही में साल 2024-26 के लिए 7.5 करोड़ और उज्जवला योजना के तहत फ्री कुकिंग गैस कनेक्शन देने के लिए अतिरिक्त 1650 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.