World Cup 2023: 19 नवंबर को फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की टककर

0 91

नई दिल्‍ली : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 19 नवंबर को इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मुकाबला खेला जाएगा। पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक अपराजित रही टीम इंडिया से खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी। टीम इंडिया 20 साल पहले साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला चुकता करने उतरेगी। साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 125 रनों से हराया था। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है।

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया ने आठवीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 49.4 ओवर में सभी विकेट होकर 212 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 7 विकेट होकर 215 रन बना लिए।

दूसरी ओर टीम इंडिया वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार खिताब जीतने उतरेगी। टीम इंडिया ने बुधवार को वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल का टिकट कराया था। अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया साल 1983 वर्ल्ड कप और साल 2011 वर्ल्ड कप के इतिहास को दोहराने उतरेगी। बता दें कि साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में रिकी पोंटिंग के शानदार 140 रन ने टीम इंडिया को दूसरी बार खिताब जीतने से रोक दिया था। एक बार फिर फैंस की नजरें फाइनल में रोहित शर्मा और विराट कोहली से बेहतर प्रदर्शन करने की होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.