भारतीय गश्ती जहाज विदेशी तैनाती पर पहुंचा मस्कट

0 109

नई दिल्ली : भारतीय तटरक्षक दल का जहाज ‘सजग’, ओमान के मस्कट स्थित पोर्ट सुल्तान कबूस पहुंचा है। ‘सजग’ विदेशी तैनाती के हिस्से के रूप में तीन-दिवसीय यात्रा पर मस्कट पहुंचा है। इस पश्चिम एशिया तैनाती के दौरान, भारतीय जहाज का सऊदी अरब के अद दम्मम और संयुक्त अरब अमीरात के मीना राशिद बंदरगाह पर पहुंचने का भी कार्यक्रम है।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस यात्रा का उद्देश्य लंबे समय से चले आ रहे राजनयिक संबंधों को मजबूत करना, समुद्री सहयोग को बढ़ाना और रॉयल ओमान पुलिस कोस्ट गार्ड एवं अन्य समुद्री एजेंसियों के साथ अंतर-संचालनीयता को बढ़ावा देना है। इस यात्रा के दौरान ऑनबोर्ड प्रशिक्षण एवं व्याख्यान, बोर्ड खोज एवं जब्ती तथा समुद्री खोज एवं बचाव, अंतर-डेक यात्राएं, संयुक्त योग सत्र, योजना सम्मेलन एवं समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया के लिए टेबल-टॉप अभ्यास जैसे पेशेवर संवाद निर्धारित किए गए हैं।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ओमान और भारत ने समान मूल्यों एवं विविध संस्कृतियों को साझा करते हुए ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ तथा मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध बनाए रखे हैं। जहाजों की विदेशी तैनाती द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और विदेशी मित्र देशों (एफएफसी) के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की संगठन की योजना के अनुरूप होती है।

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यह यात्रा रॉयल ओमान पुलिस कोस्ट गार्ड, सऊदी बॉर्डर गार्ड्स एंड नेवल फोर्सेज और यूएई कोस्ट गार्ड्स एंड क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कोस्टल अथॉरिटी सहित प्रमुख समुद्री एजेंसियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वर्षों से विकसित इन संबंधों का उद्देश्य समसामयिक समुद्री मुद्दों का समाधान करते हुए इस क्षेत्र में समुद्रों की सुरक्षा, संरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करना है।

यात्रा के दौरान इन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों के साथ बातचीत से क्षेत्रीय संरक्षा एवं सुरक्षा में और वृद्धि होगी। आईसीजीएस सजग भारतीय तटरक्षक के ओपीवी बेड़े का हिस्सा है, जो भारत के पश्चिमी तट पर गुजरात के पोरबंदर में स्थित है। यह कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) के परिचालन कमान के तहत संचालित होता है।

यह जहाज आधुनिक हथियार प्रणालियों, सेंसरों, अत्याधुनिक समुद्री एवं संचार प्रणालियों से सुसज्जित है। इसमें सतह एवं वायु संचालन को समर्थन देने के लिए एक समन्वित हेलीकॉप्टर भी शामिल है। सजग ने अतीत में तटीय सुरक्षा एवं निगरानी, पारदेशीय-विरोधी अपराध और समुद्री एसएआर एवं प्रदूषण को नियंत्रित करने संबंधी अभियान सहित विभिन्न तटरक्षक अभियान चलाए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.