म्यूनिख में भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त, 300 से ज्यादा उड़ानें और कई ट्रेनें रद्द

0 125

म्यूनिख: जर्मनी के म्यूनिख शहर में हो रही भारी बर्फबारी की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई सारी उड़ानें भी रद्द हो गईं। बता दें कि म्यूनिख एयरपोर्ट ने दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार के लिए निर्धारित 760 उड़ानों में से अब तक लगभग 320 रद्द कर दी गई हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही हैं। म्यूनिख एयरपोर्ट ने एक बयान जारी कर उड़ानों के रद्द होने की जानकारी दी।

कहा जा रहा है कि बर्फबारी की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। बकौल एजेंसी, म्यूनिख के केंद्रीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें नहीं पहुंच सकी हैं। माना जा रहा है कि दिनभर ऐसी ही स्थिति रह सकती है। जिसकी वजह से यात्रियों को दोबारा ट्रिप को बुक कराने की सलाह दी गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.