नई दिल्ली: शादी को कुछ ही दिन बचे हैं तो पार्लर जाकर अक्सर होने वाली दुल्हनें बॉडी पॉलिशिंग ट्रीटमेंट लेती हैं। लेकिन अगर आप घर में ही स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाना चाहती है। साथ ही सारे डेड सेल्स को हटाकर सॉफ्ट स्किन चाहती हैं तो इस होममेड बॉडी पॉलिश को इस्तेमाल करें। ये हाथ-पैर और गर्दन के साथ ही पूरी बॉडी पर जमा गंदगी को साफ करने में मदद करेगी। तो चलिए जानें कैसे बनाएं होममेड बॉडी पॉलिश।
होममेड बॉडी पॉलिश बनाने के लिए चाहिए ये सामान
-2-3 चम्मच कलौंजी के बीज
-2 चम्मच मिल्क पाउडर
-आधा चम्मच हल्दी पाउडर
-2 चम्मच सूखे गुड़हल के फूल का पाउडर
-शहद या ग्लिसरीन
कैसे बनाएं होममेड बॉडी पॉलिश
-होममेड बॉडी पॉलिश बनाने के लिए सबसे पहले कलौंजी के बीजों को पीसकर पाउडर बना लें।
-फिर इसमे गुड़हल के फूल का पाउडर मिक्स कर लें।
-साथ में हल्दी पाउडर और मिल्क पाउडर को मिला लें।
-इन सारी चीजों को मिलाकर किसी कांच के जार में भरकर रख लें।
कैसे लगाएं होममेड बॉडी पॉलिश
होममेड बॉडी पॉलिश को स्किन पर लगाने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल करें।
ऑयली स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो बॉडी पॉलिश पाउडर को ग्लिसरीन में मिक्स कर पेस्ट बना लें। फिर इसे अपने बॉडी पर लगाएं और करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करें और ठंडे पानी से धो लें।
ड्राई स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है तो ऐसी स्किन पर इस होममेड बॉडी पॉलिश को लगाने के लिए बने पाउडर को शहद में मिक्स कर पेस्ट बना लें। फिर इसे पेस्ट को हाथ-पैर और शरीर पर लगाकर छोड़ दें। तय समय के बाद हल्के हाथों से मसाज करें और ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को लगाने से स्किन पर जमा डेड स्किन और मैल साफ हो जाएगी और पूरी बॉडी में चमक आ जाएगा। होने वाली दुल्हन के अलावा इस फेस पैक को कोई भी अपनी बॉडी पर लगाकर ग्लोइंग स्किन पा सकता है।