सीहोर : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। भोपाल-श्यामपुर-ब्यावरा फोरलेन पर कार से बांधकर (tying car) सड़क पर करीब 25 किलोमीटर तक घसीटकर एक युवक की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। वारदात दो दिसंबर की रात श्यामपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय संदीप पिता रमेश नकवाल 29 नवंबर को भोपाल से ट्रेन में सवार होकर नसीराबाद गया था। वहां उसके परिवार के कुछ लोग रहते हैं। इसी कार्यक्रम में भोपाल से राजेश चिराड़ की टैक्सी किराए पर लेकर संजीव नकवाल गए थे। वहां संजीव और संदीप नकवाल की मुलाकात हुई, दोनों ने कार से वापस भोपाल आना तय किया। रास्ते में दोनों ने ड्राइवर राजेश चिराड़ के साथ मिलकर शराब पी। इसके बाद किसी बात पर विवाद हो गया। आरोपी युवकों ने संदीप नकवाल को गाड़ी के सीट बेल्ट में फंसा कर भोपाल-श्यामपुर-ब्यावरा फोरलेन पर करीब 25 किलोमीटर तक घसीटा। जिससे उसकी मौत हो गई।
खौफनाक तरीके से की गई हत्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मृतक युवक का पिछला हिस्सा आधे से ज्यादा सड़क पर घिसकर पूरी तरह गायब हो गया। फोरलेन मार्ग पर चलने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस को डायल 100 के कंट्रोल रूम से मैसेज मिला। पुलिस ने दोराहा टोल नाके पर पहुंचकर कार को जब्त किया। पुलिस आरोपी युवक संजीव नकवाल और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का कहना है कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी और मृतक परिचित होने के साथ विकास नगर गोविंदपुरा भोपाल के रहने वाले हैं। दोनों राजस्थान अजमेर के पास नसीराबाद तेरहवीं में गए थे।