नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे (India Tour Of South Africa) के लिए रवाना हो गई है। इस दौरे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट (IND vs SA Series) मुकाबले यानी कुल 8 मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम (Team India) ने साउथ अफ्रीका की उड़ान बुधवार तड़के बेंगलुरु (Bengaluru) से भरी है। वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के बाद टीम इंडिया का यह पहला विदेशी दौरा है।
युवाओं को मिला मौका
इस दोए से भारतीय टीम मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सेलेक्टर्स ने युवाओं को मौका दिया है। ऐसे में अब नए खिलाड़ियों के पास यह सुनहरा मौका है कि वह अपनी किस्मत को चमका सके। अगर वो साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अपना लोहा मनवाते हैं तो उनका ये प्रदर्शन टीम इंडिया में उनकी जगह को पक्की करवाने में काफी मदद करेगा।
खिलाड़ियों ने पोस्ट की तस्वीर
भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका रवानगी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इनमें से कुछ फोटो खिलाड़ियों ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए हैं। एक तस्वीर फ्लाइट के अंदर की है, जिसमें रिंकू सिंह सीट पर बैठे हैं और कुलदीप, अर्शदीप जैसे कुछ प्लेयर्स उनके पीछे खड़े हैं। इस फोटो में नज़र आ रहे सभी खिलाड़ी भारत की T20I टीम का हिस्सा हैं।
तीन फॉर्मेट की सीरीज के लिए तीन कप्तान
जानकारी के लिए बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इस दौरे के लिए भारत की टी20, वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान एक साथ किया गया था। इस दौरे पर खेले जाने वाली तीनों फॉर्मेट की सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान भी अलग-अलग होंगे। T20I सीरीज में कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। जबकि वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। वहीं टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है।
तीनों सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
भारत की टी20 टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो। सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
भारत की वनडे टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।