लीजेंड एक्टर जूनियर महमूद का 67 साल की उम्र में निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग

0 167

मुंबई : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आई है। लीजेंड एक्टर महमूद जूनियर (Junior Mehmood) उर्फ नईम सैय्यद (Naeem Syed) अब हमारे बीच नहीं रहे। महमूद जूनियर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। अपने कॉमेडी और एक्टिंग स्किल्स से सिनेप्रेमियों को हंसाने वाले सबको रुलाकर चले गए। महमूद जूनियर स्टेज चार के पेट के कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद दुनिया को अलविदा कह गए। उन्होंने मुंबई में अपने आवास पर अपनी आखिरी सांस ली। उनके करीबी दोस्त सलीम काजी ने उनके निधन की पुष्टि की। महमूद जूनियर के निधन की खबर से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं इस बुरी खबर से उनके फैंस का भी दिल टूट गया है।

हाल ही में महमूद जूनियर से मिलने के लिए उनके फ्रेंड एक्टर जॉनी लीवर और जीतेंद्र उनके घर गए थे। जिसका एक वीडियो भी जॉनी लीवर ने शेयर किया था। जिसमें उन्होंने महमूद जूनियर की बिगड़ती तबियत के बारे में बताया था साथ ही दुआएं भी मांगी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महमूद जूनियर को एक महीना पहले ही पता चला था कि उन्हें 4 स्टेज स्टमक कैंसर है। खबरों की मानें तो महमूद जूनियर का अंतिम संस्कार आज यानी 8 दिसंबर को दोपहर की प्रेयर मिट के बाद सांताक्रूज कब्रिस्तान में किया जाएगा।

महमूद जूनियर की फिल्में
बता दें कि महमूद जूनियर ने इंडस्ट्री में 5 दशक से अधिक समय तक काम किया था। उन्होंने 11 साल की उम्र में संजीव कुमार की फिल्म ‘नौनिहाल’ से अपने करियर की शुरूआत किया था। ये फिल्म 1967 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आए। जिसमें ‘हाथी मेरे साथी’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘दो रास्ते’, ‘जो कारवां’, ‘दादागिरी’, ‘ब्रह्मचारी’ और ‘जुदाई’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.