यूक्रेनी राष्ट्रपति फिर करेंगे US का दौरा, जो बाइडन ने किया आमंत्रित, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

0 152

वाशिंगटन (Washington)। यूक्रेन के राष्ट्रपति (Ukrainian President) एक बार फिर अमेरिका के दौरे (America visits once again) पर आने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने रविवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति (Ukrainian President) को आमंत्रित किया है। बैठक के दौरान दोनों नेता यूक्रेन की ऊर्जा जरूरतों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान बाइडन वाशिंगटन और कीव के बीच रिश्तों (Relations between Washington and Kyiv) की मजबूती का संदेश देंगे। बता दें, इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति सितंबर में भी अमेरिका के दौरे पर आए थे।

यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले तेज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) को 12 दिसंबर को व्हाइट हाउस आमंत्रित किया है। बाइडन का कहना है कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ मिसाइल और ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं। इसलिए अब बैठक अहम हो गई है। आमंत्रण के संबंध में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने एक बयान जारी किया। बयान के अनुसार, यूक्रेन के लोगों के प्रति बाइडन ने अमेरिका की अटल प्रतिबद्धता को दर्शा रहे हैं।

इसलिए भी खास है जेलेंस्की की यात्रा
बता दें, जेलेंस्की का अमेरिका दौरा इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि फिलहाल अमेरिका का यूक्रेन सहायता पैकेज कांग्रेस में अटका हुआ है। उम्मीद है कि जेलेंस्की के दौरे के बाद कांग्रेस की कार्यवाही में तेजी आएगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कीव और मॉस्कों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से ही वाशिंगटन यूक्रेन को सैन्य और मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है। यूक्रेन के वजह से बाइडन ने रूस के खिलाफ काफी प्रतिबंध भी लगाया है।

सितंबर में भी की थी यात्रा
सितंबर में पिछली यात्रा के दौरान उन्होंने व्हाइट हाउस में बाइडन से मुलाकात की थी। बाइडन के साथ-साथ जेलेंस्की ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के तत्कालीन अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी, हाउस डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफरीज और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.