नई दिल्ली: जहां एक तरफ संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session) चल रहा है। वहीं इस बीच आज यानी बुधवार13 दिसंबर को संसद पर कायराना आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी है। पता हो की साल 2001 में 13 दिसंबर की सुबह आतंक का एक काला साया देश के लोकतंत्र की दहलीज जैसे लांघ दिया था।
वहीं संसद हमले के 22वीं बरसी पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge), कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और अन्य नेताओं ने संसद भवन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है।
आज संसद हमले की 22वीं बरसी पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे।पी। नड्डा और अन्य नेताओं ने हमले में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हमले में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।वहीं इस हमले की 22वीं बरसी पर प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ हमले में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सभी का कुशलक्षेम पूछा और दुःख सुख बांटा।
जानकारी दें की साल 2001 5 आतंकवादियों ने संसद भवन (अब संविधान भवन) की सुरक्षा में जबरदस्त सेंध लगा दी थी। दरअसल तब वे सुरक्षा दिवार को धत्ता बताते हुए भीतर घुस आए थे। लेकिन इससे पहले उनके कदम लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र करते, उससे पहले ही सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया था। इस कायरतापूर्ण हमले में दिल्ली पुलिस के 6 जवान, संसद के 2 सुरक्षाकर्मी और 1 माली मारे गए थे। हमारे इन वीर जाबांजों को आज सभी सांसदों की ओर से श्रद्धांजलि दी गई है।