मुंबई: भारतीय जनता पार्टी की सांसद किरण खेर के साथ 8 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस से की है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा गया है कि बिजनेसमैन चैतन्य अग्रवाल ने अगस्त 2023 में सांसद से मुलाकात की थी और उन्हें तमाम योजनाओं में निवेश करने के लिए राजी किया. 3 अगस्त को सांसद किरण खेर ने एचडीएफसी बैंक की जुहू ब्रांच से 8 करोड़ रुपए चैतन्य अग्रवाल के पंचकुला आईसीआईसीआई बैंक में आरटीजीएस किए गए.
चैतन्य अग्रवाल ने वादा करते हुए कहा था कि वह इसे एक महीने के अंदर 18 फीसदी ब्याज के साथ लौटा देगा. सांसद को पता चला कि चैतन्य अग्रवाल ने पैसे को निवेश करने के बजाय निजी इस्तेमाल के लिए लिए थे. इस पर वे उस पैसे की मांग करने लगीं, लेकिन बिजनेसमैन ने अभी तक सांसद का पैसा नहीं दिया है.
सांसद किरण खेर के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस आज बिजनेसमैन चैतन्य अग्रवाल को लिखित नोटिस जारी कर सकती है क्योंकि पुलिस 2 दिन से लगातार उसके घर का चक्कर लगा रही है. वह घर पर नहीं है और न ही कोई उनसे संपर्क हो पाया है.
सूत्रों के मुताबिक, वह फिलहाल दुबई में हैं क्योंकि जब सांसद खेर ने उनसे पैसे मांगे तो उसने कहा कि वह दुबई में हैं और एक महीने में लौट आएगा. वह दिसंबर के आखिस में वापस आएगा. चूंकि यह हाई प्रोफाइल मामला है इसलिए पुलिस भी इसमें कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती.
सांसद किरण खेर ने चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर से 8 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत दी थी. एसएसपी को शिकायत मिलते ही डीएसपी पलक गोयल के नेतृत्व में सेक्टर-26 थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने जांच के लिए जानकारी जुटाई है. पुलिस आज इस मामले में सांसद किरण खेर का भी बयान दर्ज कर सकती है.
सांसद किरण खेर और सहदेव सलारिया से मनीमाजरा निवासी चैतन्य अग्रवाल ने अपनी जान को खतरा बता बताया था. उसने हाई कोर्ट से सुरक्षा मांगी थी. हाई कोर्ट ने 11 दिसंबर को चैतन्य अग्रवाल और उसके परिवार को एक हफ्ते के लिए सुरक्षा देने के आदेश जारी किया था. उसी दिन सांसद खेर ने चैतन्य अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत एसएसपी को दी थी.