Jahangirpuri Violence : जहांगीरपुर में बुलडोजर चलाने पर ओवैसी भड़के, बोले- मुसलमानों को दी जा रही है “कलेक्टिव सजा”

0 248

Jahangirpuri Violence : जहांगीरपुरी में एमसीडी की कार्रवाई को लेकर ओवैसी ने कहा कि, जो कुछ भी हुआ, वो तुर्कमान गेट 2022 है. मुसलमानों को कलेक्टिव सजा दी जा रही है.
दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा के बाद एमसीडी की तरफ से हुई कार्रवाई की वजह से मामला और पेचीदा हो गया है. एमसीडी के बुलडोजरों ने हिंसा प्रभावित इलाके में अवैध निर्माण बताकर कई दुकानों और निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इसे लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस कार्रवाई को लेकर बयान दिया है.

ओवैसी ने आगे कहा कि

मस्जिद के सामने की दुकानों को तोड़ा गया, लेकिन मंदिर के सामने दुकानों को क्यों छोड़ दिया गया? बुलडोजर सिर्फ अंसार पर चलता है, अर्जुन पर नहीं. ये एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. मैं इसकी निंदा करता हूं. मैं कोर्ट का शुक्रगुजार हूं कि उसने इस पर रोक लगाई.”
क्योंकि दिल्ली में एमसीडी में बीजेपी का शासन है, इसीलिए सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं एमसीडी का कहना है कि उसने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है, जो पहले भी होती रही है. इस पर ओवैसी ने कहा कि, अगर वो (दुकान और मकान) अनाधिकृत थे तो 7 साल से बीजेपी की सरकार क्यों सो रही थी?सरकार ने एक समुदाय को निशाना बनाकर उनकी दुकान और घर को नुकसान पहुंचाया है. कौन अपराधी है यह कोर्ट फैसला करेगा.
आपको बता दें इससे पहले भी ओवैसी ने इस अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर कई ट्वीट किए थे. जिनमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने गरीबों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ जंग छेड़ दी है. बिना नोटिस के गरीबों के घर तबाह किए जा रहे हैं. UP और MP की तरह दिल्ली में भी बुलडोजर चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़े – Harsh Bharti Son:कब होगी भारती और हर्ष के बेटे ‘गोला’ की मुँह दिखाई।

रिपोर्ट- मेघा गंगवार

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.