National Civil Service Day 2022: राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस आज , जानिए इस दिन का अनकहा इतिहास

0 593

National Civil Service Day 2022 : 21 अप्रैल को नागरिक सेवा दिवस होता है । इस दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखिल भारतीय सेवाओं की नींव दिल्ली में रखी थी ।
यह दिन उन लोक सेवकों को समर्पित है जो कि देश के विकास और प्रगती के लिए अपना योगदान देते है । साथ ही नीति निर्माण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. इस दिन लोक प्रशासन में विशिष्टता के लिए प्रधानमंत्री सम्मान दिया जाता है ।

21 अप्रैल को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखिल भारतीय सेवाओं की नींव रखी थी । दिल्ली के मेटकाफ हाउस में उन्होंने सिविल सेवकों को अतीत के अनुभव पीछे छोड़ राष्ट्रीय सेवा को अच्छे से करने की भावना पर एक बड़ा भाषण दिया था । इस दिन उन्होंने सिविल सर्वेंटों को देश की स्टील फ्रेम कहकर बुलाया था । 2006 में इसी दिन एक विशाल समारोह सिविल सर्वेंटों के लिए आयोजित किया गया था. इसके बाद से प्रतिवर्ष 21 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस के नाम से मनाया जाने लगा ।

Also Watch आज की 10 बड़ी खबरे 

कौन होते है सिविल अधिकारी .

भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस भारतीय पुलिस सर्विस आईपीएस भारतीय विदेश सेवा, आईएफएस और अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सेवा समूह अ और ब के अधिकारी सिविल सेवा इनमें नियुक्ति के लिए भारत में लाखों विद्यार्थी Exam देते है । यह सभी परीक्षाएं भारतीय लोक सेवा आयोग (UPSC)के द्वारा होती है । जिनमें चयन होने के बाद आगे विद्यार्थियों की traning होती है ।

सम्मानित होने का दिन

राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस के अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों को उनके द्वारा वर्षभर में किए गए असाधारण कार्यों के लिए सम्मान दिया जाता है .। इस दिन अधिकारी मिलकर आने वाले सालों की योजना पर भी विचार करते हैं एवं उनपर विभिन्न मतों को पेश करते है ।

इस दिन का उद्देश्य

सिविल सेवा अधिकारियों के कार्य और प्रयासों को प्रेरित करना और उनकी सराहना करना.

केंद्र सरकार सबसे अच्छा काम करने वाले व्यक्तियों और समूहों को पुरस्कार देती है

केंद्र सरकार इस अवसर का उपयोग सिविल सेवाओं के तहत विभिन्न विभागों के काम का मूल्यांकन करने के लिए करती है.

इस दिन ज्यादातर केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकारियों को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा लोक प्रशासन के क्षेत्र में उनकी असाधारण सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाता है.

ये भी पढ़े  – Jahangirpuri Violence : जहांगीरपुर में बुलडोजर चलाने पर ओवैसी भड़के, बोले- मुसलमानों को दी जा रही है “कलेक्टिव सजा”

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.