खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बुधवार की रात गैस के अवैध गोदाम में आग लग गई और यहां रखी गैस की टंकियों में विस्फोट हुआ। इसके चलते कई मकानों को नुकसान पहुंचा है तो वहीं कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, घासपुरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में गैस का एक अवैध गोदाम बना रखा था जिसमें सौ से ज्यादा गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जहां अचानक आग लग गई।
आग लगने के बाद एक-एक कर 30 से ज्यादा टंकियों में धमाके हुए जिसके चलते पूरे इलाके में दहशत फैल गई। कई मकानों में भी आग लग गई।
गैस की टंकियों में होते धमाके और उनके साथ आग का गुबार काफी दूर तक देखा गया।
आग पर देर रात काबू पाया जा सका और जिस स्थान पर यह सिलेंडर रखे थे उसे जेसीबी की मदद से ढहाया गया है।
बताया गया है कि इस अग्निकांड और गैस सिलेंडरों में धमाकों के चलते गोदाम के आसपास के मकानों को खाली कराया गया है। इस अग्निकांड और धमाकों के कारण कई लोग घायल हुए हैं इनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।