Virat Kohli:विराट होगें Playing 11 से बाहर,खतरे में है करियर

0 610

Virat Kohli : रन मशीन कहा जाने वाला बल्लेबाज आखिर क्यों अपने प्रशंसकों को निराश कर रहे है। जिनके नाम से क्रिकेट को जाना जाता था आखिर क्यों लोग उनको क्रिकेट के दूर करने की बात करने लगे लोग जी हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के स्टार कहे जाने वाले विराट कोहली की.अगर भारतीय क्रिकेट की का जिक्र होता है तो सबकी जुबान पर गिने चुने प्लेयर का नाम आता है जिसमे से एक है किंग कोहली। उन्हें क्रिकेट का किंग कहा जाता है और उनकी उन्दा बल्लेबाज़ी के लिए उन्हें दुनिया भर में पसंद किया जाता है। लेकिन एक समय पर टीम की जान कहे जाने बाले कोहली का क्रिकेट ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है। ऐसे में उनके प्लेइंग 11 से बहार किये जाने के कयास भी जोरो से लगाए जा रहे है।

विराट कोहली ने 2021 में एक भी शतक नहीं लगाया था और इससे पहले उनका ऐसा परफॉरमेंस 2008 में देखा गया था। जब उन्होंने क्रिकेट में कदम रखा था। तब उन्होंने एक भी शतक नहीं बनाया था उसके बाद उन्हें टीम से आउट करने की चर्चा जोरो पर थी लेकिन फिर उन्होंने अपने अच्छे परफॉरमेंस से टीम में अपनी जगह बचा ली थी इसके साथ, कोहली ने 11 टेस्ट में 28.21 के मामूली औसत से 536 रन बनाकर 2021 का अंत किया. उन्होंने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ चार अर्धशतक ही बनाए हैं. भारतीय कप्तान ने आखिरी बार 23 नवंबर 2019 को एक अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था, जहां उन्होंने ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 136 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी.

एक नजर डालते है विराट के शुरुआत से अभी तक की शतकीय परियो पर तोह 2008 उन्होंने एक भी शतक नहीं जड़ा था 2009 में 1 फिर 2010 में ३ ,2011 में उन्होंने 4 , 2012 में उन्होंने 8 और 2013 में 6 2014 में 8 ,2015 में 4, 2016 में 7 , 2017 और 2018 में 11-11 शतक लगाए फिर उसके बाद 2019 में 7 और 2020 और 21 में उन्होंने कोई भी शतक नहीं लगाया। 2021 उनके लिए एक बुरा साल रहा ,-जिसमे उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया उसके ही भारत की t-20 कप्तानी से कोहली ने विदा ले लिया फिर उन्हें oneday कप्तानी से भी हटा दिया गया ।

बात करे आईपीएल की तो इस बार उन्होंने 7 मैच खेले है जिसमे २० से भी काम औसत पर 119 रन बनाए है। और स्ट्राइक रेट 130 से भी काम रहा है। इस सीजन उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं निकला। आईपीएल में उन की परफॉरमेंस की हर जगह निंदा हो। और उनकी ऐसे पर्फोमन्स से चलते उन्हें प्लेइंग 11 से भी बहार किया जा सकता है।

टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में उनका आखिरी शतक था। फैन को हर बार उसके बाद उनका एक भी शतक देखने को नहीं मिला। विराट के फैन को हर बार बुरी तरह से निराश होकर स्टेडियम से वापस आ जाते है। विराट कोहली की टीम में जगह क्या रहेगी ये तो टीम मैनेजमेंट के हाथ में है। अब रन मशीन कहे जाने वाले विराट क्यों अपने फैंस को इतना निराश कर रहे है

यदि आपको भी लगता है भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भारतीय टीम के लिए योगदान कुछ वर्षों से अच्छा नहीं रहा है तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा

Also Watch – आज की TOP 10 NEWS 

ये भी पढ़े – Jignesh Mevani: असम पुलिस ने गुजरात विधायक जिग्नेश मेवाणी को ट्वीट के चलते किया गिरफ्तार

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.