आग तापने की आदत पड़ सकती है भारी, हो सकती हैं ये समस्याएं

0 117

नई दिल्ली : ऐसी कड़कड़ाती सर्दी के मौसम में हम ठंड से बचने की पूरी कोशिश करते हैं. गर्म कपड़े पहने से लेकर गर्म चीजों का सेवन करना. इसी बीच कई लोग अंगीठी लगाकर सेक लेते हैं. ऐसे में उन्हें आग तापने की आदत पड़ जाती है. इससे भले ही कुछ देर के लिए आपके शरीर को गर्माहट मिलती है.

लेकिन इसके कई नुकसान भी शरीर को झेलने पड़ सकते हैं. सबसे पहले तो इससे पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचता है जिससे व्यक्ति की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसी के साथ हमे आग तापने की आदत की वजह कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है चलिए जानते हैं उन समस्याओं के बारे में

आंखों और गले से जुड़ी समस्या
आग तापने के दौरान उसमें से निकलने वाला धुआं हमारी आंखों, नाक और गले में जलन जैसी परेशानियों को कारण बन सकता है. ऐसे में व्यक्ति को गले में दर्द, नाक बहना और आंख लाल, सूजन और खुजली होने जैसी समस्या हो सकती है.

श्वसन संबंधी समस्याएं
लकड़ी से निकलने वाले फाइन पार्टिकल और पोल्यूटेंट रेस्पिरेटरी से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है. जिससे खांसी. घरघराहट और सांस लेने में तकलीफ होने जैसी समस्या हो सकती है. ये अस्थमा और सीओपीडी जैसी बीमारियों का कारण भी बन सकता है और जिन लोगों को पहले से ही ये समस्या है उनकी तकलीफ इससे और भी ज्यादा बढ़ सकती है.

स्किन से जुड़ी परेशानी
सर्दियों में स्किन से जुड़ी समस्या जैसे कि स्किन ड्राई होना काफी आम बात है. लेकिन आग तापने के कारण भी आपको स्किन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह से आपको स्किन फटना, जलन महसूस होना, इसी के साथ ही एक्जिमा और सोरायसिस जैसी स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

हीमोग्लोबिन लेवल कम होना
हेल्दी रहने के लिए शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा सही होना बेहद जरूरी है. ऐसे में ज्यादा आग तापने या फिर अंगीठी के कारण शरीर में खून की मात्रा में कमी हो सकती है. बहुत ज्यादा देर तक आग सेकने से शरीर में कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ जाता है. जिससे लंग्स पर असर होता है. कार्बन मोनोऑक्साइड फेफड़ों तक भी चला जाता है और ऐसे में ब्लड में मिल सकता है. इससे कुछ मामलों में हीमोग्लोबिन का लेवल कम होने का खतरा रहता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.