अयोध्या: पूरे विश्व के रामभक्तों को 22 जनवरी का इंतजार है जब श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए विशेष निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है जोकि अतिथियों को दिया जा रहा है। हालांकि आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है निमंत्रण पत्र देश के 6000 से ज्यादा विशिष्ट अतिथियों को भेजा गया है। लाल रंग के इस कार्ड पर भगवा रंग में मैसेज लिखा गया है। वहीं राम मंदिर भी बना है।
श्री राम की तस्वीर भी इस कार्य में आपको देखने को मिलेगी। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भेजे जा रहे निमंत्रण पत्र पर क्यूआर कोड भी अंकित किया गया है ताकि आमंत्रित विशिष्टजन के वेश में कोई अवांछनीय तत्व कार्यक्रम स्थल एवं रामनगरी में प्रवेश न कर सके। सुरक्षाकर्मी इसे स्कैन कर अतिथि का सत्यापन करेंगे। क्यूआर कोड से कोई अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा में अतिथि किस रास्ते से आएंगे, कैसे उन्हें रामजन्मभूमि परिसर पहुंचाया जाए, कहां उनकी गाड़ियां पार्किंग हों, मेहमानों को किस तरह से मुख्य कार्यक्रम स्थल पर ले जाएंगे, इसको लेकर मंथन हुआ है। समारोह में पीएम भी मौजूद रहेंगे इसलिए अभेद्य सुरक्षा पर भी चर्चा हुई है।