अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Aayodhya) में होने जा रहे रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरे देश में तेजी से चल रही हैं. पूरा देश 22 जनवरी को होने जा रही प्राण-प्रतिष्ठा के लिए काफी उत्साहित और खुश है. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि देश के हर बड़े गांव में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह लाइव देखा जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बीजेपी (BJP) ने इसके लिए इंतेजाम भी शुरू कर दिए हैं.
राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (life consecration ceremony) से पहले, देश भर में कोई भी गांव नहीं बचेगा जहां प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव (Live) नहीं देखा जाएगा. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी (Kishan Reddy)ने 22 जनवरी को होने जा रहे आयोजन को भारत की आजादी के बाद से हिंदुओं के लिए सबसे भव्य आयोजन बताया है.
किशन रेड्डी ने बयान जारी करते हुए बताया कि “न केवल हिंदू बल्कि दुनिया भर में रहने वाले लोग राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहे हैं और इस दिन के लिए काफी उत्साहित भी हैं. अमेरिका के न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर पर 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा. जिससे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग इस समारोह को लाइव देख पांएगे.
देश के कोने कोने में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा लाइव दिखाने के लिए BJP ने योजना बनाई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर लाइव प्रसारण के लिए बड़ी स्क्रीन लगाने का आदेश दिया गया है. जेपी नड्डा ने 22 जनवरी यानी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों में राम ज्योति दीपक जलाने की अपील की है.