नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वामी विवेकानंद की जयंती (Swami Vivekananda Birth Anniversary) पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि विवेकानंद ने भारतीय अध्यात्मवाद और संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ऊर्जा और स्फूर्ति से परिपूर्ण उनके विचार और संदेश युग-युगांतर तक युवाओं को कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। स्वामी विवेकानंद की जयंती को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे जिसमें देश भर से आए युवा भाग लेंगे। यह महोत्सव हर साल स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित किया जाता है।