आज ED ने केजरीवाल को फिर पूछताछ के लिए बुलाया, शराब नीति केस में 5वीं बार समन पर क्या जवाब देंगे दिल्ली CM
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में जांच एजेंसी ED ने आज राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejeriwal) को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि इसके लिए एजेंसी ने बीते 31 जनवरी को 5वीं बार समन जारी किया था। इधर मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी (AAP) आज दिल्ली BJP हेडक्वार्टर पर एक विशाल विरोध प्रदर्शन करेगी।
इसमें CM केजरीवाल और भगवंत मान भी शामिल होंगे। AAP का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में कथित गड़बड़ी को लेकर होगा। दरअसल, बीते 30 जनवरी को हुए मेयर चुनाव में BJP को जीत मिली थी। AAP की दलील है कि, BJP ने फ्रॉड करके जीत दर्ज की है।
गौरतलब है कि, इससे पहले ED ने केजरीवाल को बीते 17 जनवरी को भी बुलाया था, लेकिन वो पंजाब के CM भगवंत मान के साथ तीन दिन के लिए गोवा निकल गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि BJP मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती है, ताकि मैं लोकसभा चुनाव में अपना प्रचार न सकूं।
वहीं इसके अलावा ED ने दिल्ली CM को बीते 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को बुलाया था, लेकिन वो तब भी पेश नहीं हुए थे। फिलहाल इसी शराब नीति केस में ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह जेल में हैं।