महिला, युवा, धार्मिक स्थल और रोजगार…CM योगी के बजट में कई बड़े ऐलान

0 96

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विधानसभा में आज राज्य का बजट पेश किया. बजट में महिलाओं, युवाओं, रोजगार और प्रदेश के धार्मिक स्थलों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गईं. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में काफी देर तक भगवान श्रीराम का जिक्र किया. उन्होंने अयोध्या के साथ प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ के लिए महत्त्वपूर्ण घोषणाएं की. महिलाओं की पेंशन दोगुनी, युवाओं के रोजगार का भी बजट में ऐलान किया गया.

बजट में उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों के लिए भी कई ऐलान किए गए है. बजट में अयोध्या नगरी का जिक्र किया गया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रभु राम की नगरी अयोध्या के विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ रूपये खर्च करने की बात कही. प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ के लिए 100 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है. इस दौरान सुरेश खन्ना ने कहा कि अयोध्या विश्व का बहुत बड़ा पर्यटन केन्द्र बन गया है. यहां पर भारत और विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है, जिससे हमारी आर्थिक स्थिति को बढ़ावा मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भव्य मन्दिर का अयोध्या में निर्माण होने से हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र को बहुत प्रोत्साहन मिला है. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का जीवन हजारों वर्षों से भारत और विश्व को महत्तर जीवन आदर्शों की ओर अग्रसर होने को प्रेरित करता रहा है.

बजट में रोजगार के लिए घोषणा करते हुए सुरेश खन्ना ने बताया कि अवस्थापना और कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार एवं विस्तार के फलस्वरूप वर्ष 2023 में संपन्न ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से 40 लाख करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनसे 1.10 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा. प्रदेश में संगठित अपराध का सफाया हो चुका है और औद्योगिक क्षेत्र तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में एम0एस0एम0ई0 की 96 लाख इकाईया हैं. आज प्रदेश के उद्यमियों द्वारा लगभग 2 लाख करोड़ रूपये का निर्यात किया जा रहा है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में प्रदेश जो पहले 14वें स्थान पर हुआ करता था आज देश में दूसरे स्थान पर है. आज उत्तर प्रदेश भारत का अग्रणी विकासशील प्रदेश बन चुका है. वह कहते हैं कि हमारी सरकार अब तक लगभग 6 करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है. आज प्रदेश में बेरोजगारी की दर केवल 2.4 प्रतिशत रह गई है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने नए वित्त वर्ष में महिलाओं का ख़ास ख्याल रखा है. बजट में निराश्रित महिलाओं को मिलने वाली पेंशन राशि डबल करने का फैसला किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार नए वित्तीय वर्ष में निराश्रित महिलाओं की पेंशन डबल करने जा रही है. अब तक इन महिलाओं को 500 रुपये पेंशन मिलती थी, लेकिन नई व्यवस्था के तहत उन्हें 1000 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना के तहत 2023-2024 के तृतीय तिमाही तक 31 लाख 28 हजार निराश्रित महिलाओं को लाभान्वित किया गया है. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत पात्र बालिकाओं को 6 विभिन्न श्रेणियों में सहायता देने की योजना है.

यह सहायता राशि 15000 रूपये तक होगी. उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2019-2020 से 2023-2024 तक 17.82 लाख लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है. बजट में महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत वित्त वर्ष 2024-2025 में 200 उत्पादक समूहों का गठन करने और इन समूहों को तकनीकी सहयोग देने का फैसला लिया गया है. साथ ही जघन्य अपराध पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं के कल्याण के लिए एक से 10 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति देने का फैसला लिया गया है.

उत्तर प्रदेश के बजट में युवाओं के रोजगार पर बात हुई. वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश के एमएसएमई सेक्टर में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत अब तक 22 लाख 389 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं. इनमे 1 लाख 79 हजार 112 रोजगार सृजित किए गए हैं. पिछले शैक्षिक सत्र में AKTU से जुड़े 700 से ज्यादा संस्थानों के छात्रों को 25 हजार रोजगार के मौके उपलब्ध कराए गए हैं. 12.15 लाख युवाओं को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित किया गया. इनमे 4.13 लाख युवाओं को रोजगार मिला.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.