नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को जम्मू के दौरे पर जा रहे हैं. इसके दौरान वह कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे. इन सारी परियोजनाओं की कुल लागत 30,500 करोड़ रुपये है. जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से यह पीएम नरेंद्र मोदी की यह दूसरी बड़ी रैली होगी. पीएम का यह दौरा राष्ट्र को समर्पित होगा.
पीएम इस दौरान जम्मू में बने एम्स का भी उद्घाटन करने वाले हैं, इस अस्पताल की आधारशिला पीएम ने फरवरी साल 2019 में रखी थी. एम्स के उद्घाटन से कश्मीर के साथ-साथ लेह लद्दाख, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 48.1 किलोमीटर लंबे रेल बनिहाल-संगलदान खंड का भी उद्घाटन करने वाले हैं. यह रेल खंड कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल खंड का महत्वपूर्ण हिस्सा है. रामबन जिले के आसपास गांव के लोगों में इस रेल खंड को लेकर काफी उत्साह है. यह क्षेत्र के लोगों को हर मौसम में कम खर्च में भरोसेमंद परिवहन सुविधा प्रदान करेगा.
देशभर में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई शैक्षणिक संस्थानों की आधारशिला रखने के साथ ही अन्य स्थानों पर बने संस्थानों का उद्घाटन भी करेंगे. इसमें प्रधान मंत्री लगभग 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और उसकी आधारशिला रखेंगे. वह जम्मू से ही देश में तीन नए आईआईएम यानी आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का उद्घाटन करेंगे. वह देश भर में केंद्रीय विद्यालय के लिए 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालय के भवनों का भी उद्घाटन करेंगे. इनके अलावा भी अन्य संस्थानों का उद्घाटन करेंगे, इसे देशभर के छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
इसी बीच पीएम जम्मू के हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल भवन की भी आधारशिला रखने वाले हैं. यह नया टर्मिनल 40 हजार वर्गमीटर में फैला है, जिसमें लगभग 2000 यात्रियों को सेवा प्रदान की जा सकेगी और इसके साथ ही इस टर्मिनल में आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद होंगी. कार्यक्रम के दौरान, वह जम्मू से कटरा के बीच बनाई गई दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे के दो पैकेज के साथ अन्य महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. जम्मू में कॉमन यूजर फैसिलिटी पेट्रोलियम डिपो विकसित करने की परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे, इसका खर्च लगभग 677 करोड़ रुपये है.