दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड्स में 90s का जलवा, शाहरुख खान-रानी मुखर्जी-बॉबी देओल ने मारी बाजी

0 168

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2023 ने उनकी कामियाबी की तो नींव रखी ही साथ ही उनकी झोली में अवॉर्ड (Award) भी भर दिए. एक्टर को उनकी फिल्म जवान (Jawan) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल गया है. इस बात से एक्टर काफी खुश भी हैं. उन्होंने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि उन्हें काफी समय बाद अवॉर्ड मिला है साथ में यही लग रहा है कि कहीं ये मेरा आखिरी अवॉर्ड ना हो. एक्टर ने इस अवॉर्ड के लिए सभी को शुक्रिया कहा. इसके अलावा एक्ट्रेस की श्रेणी में ये अवॉर्ड रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) ने जीता है. आज के दौर में भी 90s के दिग्गज कलाकार छाए हुए हैं.

दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किसने क्या जीता?

बेस्ट डायरेक्टर- संदीप रेड्डी वांगा- एनिमल
बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान- जवान
टीवी का बेस्ट एक्टर- नील भट्ट- गुम है किसी के प्यार में
निगेटिव रोल में बेस्ट एक्टर- बॉबी देओल- एनिमल
बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी- मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे
बेस्ट एक्ट्रेस- नयनतारा- जवान
ओटीटी की बेस्ट एक्ट्रेस- करिश्मा तन्ना- स्कूप
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- विक्की कौशल- सैम बहादुर
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- अनिरुद्ध रविचंदर- जवान
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- वरुण जैन- जरा हटके जरा बचके
साल की बेस्ट टेलीविजन सीरीज- गुम है किसी के प्यार में
फिल्म इंडस्ट्री के लिए आउटस्टेंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन- मौसमी चटर्जी
म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए आउटस्टेंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन- के जे येसुदास

इन दो दिग्गजों को मिला खास अवॉर्ड
इस अवॉर्ड सेरेमनी की खास बात ये रही कि इसमें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दो दिग्गज कलाकारों को खासतौर पर सम्मानित किया गया. अंगूर, पीकू, घर एक मंदिर और घायल जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी को सिनेमा में उनके कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए सम्मानित किया गया. उनके अलावा पिछले 6 दशक से अपनी मखमली आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाले लिजेंड्री सिंगर के जे येसुदास को भी संगीत जगत में उनके शानदार योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड से नवाजा गया.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.