ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 172 रनों से हराया, WTC की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा भारत
वेलिंग्टन : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेलिंग्टन में खेले गए 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 172 रन से हरा दिया। इस शिकस्त के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में नुकसान पहुंचा है। उन्होंने अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम शीर्ष पर पहुंच गई है।
न्यूजीलैंड की यह WTC 2023-25 की दूसरी हार है। कीवी टीम अब 60.00 प्रतिशत अंको के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है। उन्होंने इस चक्र में अब 3 जीत दर्ज की हुई है और कोई ड्रॉ नहीं खेला है। जीत दर्ज करने वाली कंगारू टीम की यह इस चक्र में 7वीं जीत है और उन्होंने 59.09 प्रतिशत अंको के साथ तीसरा स्थान बरकरार रखा है।
ऑस्ट्रेलिया ने इस चक्र में 3 टेस्ट हारे हैं और 1 ड्रॉ खेला है। न्यूजीलैंड की इस शिकस्त का भारतीय क्रिकेट टीम को सीधा फायदा पहुंचा है। भारतीय टीम अब शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। भारत ने अब तक WTC 2023-25 में कुल 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत दर्ज की है। उनके अब 64.58 प्रतिशत अंक हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कैमरून ग्रीन के बड़े शतक (174*) की मदद से 383 रन बनाए। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 5 विकेट चटकाए। जवाब में मेजबान टीम 179 रन बनाकर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने वाली कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में ग्लेन फिलिप्स की उम्दा गेंदबाजी (5/45) के बीच 164 रन ही बना सकी। जीत के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 196 रन ही बना सकी।