यशस्वी जायसवाल ने बना डाला बहुत बड़ा रिकॉर्ड, एक सीरीज में इतने रन बनाने वाले बने दूसरे भारतीय

0 111

नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में यशस्वी ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यशस्वी ने वो कर दिखाया, जो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी अपने टेस्ट करियर में नहीं कर सके.

धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में 57 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनके नाम इस सीरीज की 9 पारियों में अब तक 712 रन हैं. इस दौरान यशस्वी के बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं. यशस्वी से पहले एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सिर्फ सुनील गावस्कर ही 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं. हालांकि, गावस्कर ने यह कारनामा दो बार किया था.

पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में 774 रन बनाए थे. इसके अलावा गावस्कर एक बार एक टेस्ट सीरीज में 732 रन भी बना चुके हैं. वहीं विराट कोहली ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 692 रन बनाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उन्होंने 1930 में पांच मैचों की सीरीज में 139.14 की शानदार औसत से 974 रन बनाए थे. तब उनके बल्ले से चार शतक निकले थे. वहीं इंग्लैंड के वाल्टर हैमंड भी एक टेस्ट सीरीज में 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 905 रन बनाए थे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.