नई दिल्ली : पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई के बाद से म्यूचुअल फंडों ने इसकी मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में 26 फीसदी हिस्सा बेच दिया है। कुल हिस्सेदारी का मूल्य मौजूदा भाव पर 1,212 करोड़ रुपये है। पेटीएम के शेयर का भाव आरबीआई की सख्ती की वजह से फरवरी में गिरकर लगभग आधा रह गया। हालांकि, सोमवार को कंपनी का शेयर 5 फीसदी बढ़कर 389.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
म्यूचुअल फंडों ने जी एंटरटेनमेंट में भी अपना निवेश घटाया है। इस शेयर में फंड हाउसों का निवेश 71 लाख शेयर तक घट गया है। सुंदरम म्यूचुअल फंड व फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने भी जी एंटरटेनमेंट में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी पर भी हाल में नियामकीय कार्रवाई हुई थी, जिससे शेयरों पर दबाव दिखा।