रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला द्वारा वर्ष 2023-24 में 1901 डिब्बों का रिकॉर्ड निर्माण किया गया

0 79

कपूरथला: रेल डिब्बा कारखाना , कपूरथला के कर्मचारियों ने वर्ष 2023-24 के दौरान 1901 डिब्बों का निर्माण करके उच्चतम वार्षिक कोच उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया है । इसके साथ ही मार्च 2024 में 207 डिब्बे तथा 208 शैल बना कर अब तक का सबसे अधिक मासिक उत्पादन भी अर्जित किया है । इस वर्ष थ्री फेज मेमू कोच के 41 रेक बनाकर आर सी एफ ने न केवल सर्वश्रष्ठ उत्पादन हासिल किया है बल्कि पिछले वर्ष के 25 थ्री फेज मेमू रेक के निर्माण की तुलना में 64 त्न की वृद्धि दर्ज की है।

वर्ष 2023-24 में आर सी एफ में 734 ऐ सी थ्री टियर इकॉनमी डिब्बों सहित 1217 एयर कंडिशन्ड डिब्बों का निर्माण हुआ। नॉन ऐ सी क्लास में 216 एल एच बी स्लीपर , 98 दीन दयालु और 316 थ्री फेज मेमू डिब्बे शामिल है। वर्ष 2022-23 के 1651 डिब्बों के उत्पादन के मुकाबले वर्ष 2023-24 में आर सी एफ ने 15 त्न की वृद्धि दर्ज की । बढ़े हुए कोच उत्पादन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में भी विस्तार किया गया है जिसमें वन्दे भारत डिब्बों की शेड शामिल है ।

आर सी एफ के महाप्रबंधक एस श्रीनिवास ने समस्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष में हमें कोच निर्माण का आंकड़ा 2500 से पार ले जाना है और यह लक्ष्य प्राप्त करना कोई कठिन कार्य नहीं है । इस नए वर्ष में आर सी एफ को वन्दे मेट्रो , वन्दे भारत स्लीपर , हाई स्पीड सवचलित एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन , सवचलित इंस्पेक्शन कार तथा अमृत भारत ट्रेन के लिए नए डिब्बे बनाने हैं । उन्होंने विश्वास जताया कि आर सी एफ अपने तकनीकी कौशल तथा दृढ़ निश्चय से इस काम को तय समय के भीतर अवश्य कर पायेगा ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.