बीकानेर। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत संसदीय क्षेत्र की आठों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में उपयोग में ली जाने वाली इलेक्ट्रिानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का द्वितीय रेंडमाइजेशन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि, सामान्य पर्यवेक्षक सौरव भगत, ईवीएम प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी सुभाष, ईवीएम नोडल अधिकारी भवानी प्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दूलीचंद मीणा, संसदीय क्षेत्र के सभी आठ सहायक रिटर्निग अधिकारी और अभ्यर्थी या उनके अभकर्ताओं की उपस्थिति में यह रेंडमाइजेशन किया गया।
सभी प्रतिनिधियों ने मशीनों की कार्यप्रणाली को करीब से देखा तथा इस पर संतोष व्यक्त किया। पूरी प्रकिया की वीडियोग्राफी करवाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय रेंडमाईजेशन के दौरान संसदीय क्षेत्र के 1929 मतदान केंद्रों के लिए 2312 बैलेट यूनिट, 2312 कंट्रोल यूनिट और 2500 वीवीपीएटी का रेंडमाइजेशन किया गया।