नई दिल्ली : कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं की है। हालांकि, अटकलें हैं कि अगले सप्ताह कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति इन सीटों पर बड़ा फैसला ले सकती है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। एक ओर जहां राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से पर्चा दाखिल कर दिया है। वहीं, सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा का रुख कर चुकी हैं।
मामले के जानकार बताते हैं कि चुनाव समिति अगले सप्ताह इन दो सीटों पर मंथन करने जा रही है। अब तक कांग्रेस ने यूपी में सपा से मिलीं 17 सीटों में से 14 पर उम्मीदवारों का ऐलानकर दिया है। कांग्रेस के एक रणनीतिकार का कहना है कि अमेठी में 26 अप्रैल से नामांकन होगा और वायनाड में उस दिन वोटिंग होगी।
अमेठी और रायबरेली सीटोंपर नामांकन 26 अप्रैल से शुरू होगा और अंतिम तारीख 3 मई है। दोनों सीटों पर मतदान 20 मई को होगा। उन्होंने कहा, ‘जल्दी क्या है?’ रणनीतिकार बताते हैं, ‘हमने अधिकांश उन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, जिन्हें प्रचार के लिए ज्यादा समय की जरूरत है, लेकिन राहुल और प्रियंका के मामले में ऐसा नहीं है।’
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद अटकलें और तेज हो गईं थीं कि अब प्रियंका रायबरेली से चुनावी डेब्यू कर सकती हैं। हालांकि, उन्होंने भी अब तक स्थिति साफ नहीं की है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां की जगह रायबरेली सीट संभाल रही हैं और वह इस सीट को कई कांग्रेस नेताओं से बेहतर जानती हैं।
इधर, राहुल अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं और जो भी पार्टी मुझे करने के लिए कहेगी, मैं करूंगा।’ साल 2004 से अमेठी से लगातार जीत हासिल करने के बाद राहुल को 2019 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरीं स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट को कांग्रेस और खासतौर से गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है।
इसके अलावा पार्टी की चुनाव समिति बिहार में अटकी हुई सीटों पर भी फैसला लेगी। साथ ही हरियाणा और पश्चिम बंगाल के लिए अलग से बैठकें हो सकती हैं। अब तक कांग्रेस ने 25 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेशों की 241 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।