अयोध्या में कोविड के खतरे को देखते हुए विदेशी श्रद्धालुओं के लिए 4 क्वारंटाइन वार्ड बनाये

0 71

अयोध्या ; अयोध्या में रामनवमी को लेकर उत्सव की तैयारी है। पूरी अयोध्या रामनवमी को लेकर उत्साहित है। भगवान राम के भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली रामनवमी है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसी बीच विदेशों में बढ़ते कोरोना के मामले ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। देश के बाहर से आने वाले भक्तों के लिए यहां के हॉस्पिटलों में विशेष तौर पर इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बढ़ते हुए कोविड-19 के मामलों से बचने के लिए रोकथाम के सारे उपाय किए जा रहे हैं।

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि हमें कोविड-19 से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए हम बिलकुल तैयार हैं। इसीलिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में 4 स्पेशल क्वारंटाइन वार्ड बनाया गया है। इसमें कोरोना संक्रमित विदेशी टूरिस्ट को रखा जाएगा। 17 अप्रैल को रामनवमी है। इस दौरान अगर किसी भी विदेशी भक्त में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें क्वारंटाइन वार्ड में 14 दिन तक रहना होगा।

जिला प्रशासन रामनवमी के भव्य आयोजन को लेकर पूरी तैयारी में है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विदेश से आने वाले लोगों के लिए यहां के अस्पतालों में विशेष क्वारंटाइन वार्ड बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभआग का कहा है कि विदेशों में कोविड -19 के सक्रिय मामलों को ध्यान में रखते हुए इससे रोकथाम के सारे उपाय किये जा रहे हैं. इसलिए विशेष क्वारंटाइन वार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया गया है.

अयोध्या जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि हमें कोविड-19 से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. इसलिए जिला अस्पताल में चार विशेष क्वारंटाइन वार्ड बनाए गए हैं. इसमें कोरोना संक्रमित विदेशी पर्यटकों को रखा जाएगा.

मेडिकल अफसर ने कहा कि 17 अप्रैल को रामनवमी के दौरान अगर किसी भी विदेशी श्रद्धालु में कोरोना के लक्षण पाए गए तो इन क्वारंटाइन वार्ड में उनलोगों को रखा जाएगा. यहां 14 दिनों तक विदेशी लोगों को क्वारंटाइन करके रखा जाएगा.वहीं जब अयोध्या में कोरोना की टेस्टिंग को लेकर जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में हमें कोई निर्देश नहीं मिला है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.