UP Govt office in Mumbai : मुंबई में खुलेगा यूपी सरकार का दफ्तर , CM ने लिया योगी बड़ा फैसला
UP Govt office in Mumbai : देश की औद्योगिक महानगरी मुंबई में रह रहे उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए अब अपने मूल गृह राज्य से जोड़ने के लिए योगी ने बड़ा कदम उठाया है । उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश की राजधानी में एक नए कार्यालय खोलने जा रही है , जिसका उद्देश्य होगा महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रह रहे उत्तर प्रदेश के निवासियों को अपने प्रदेश में निवेश करने, उनके हितों की रक्षा और उनकी सामाजिक सुरक्षा का ध्यान रखना है । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित इस कार्यालय के माध्यम से उन तमाम उत्तर प्रदेश के निवासियों से जुड़ना संभव होगा जो या तो लंबे समय से मुंबई में नौकरी या व्यवसाय की वजह से वहां रह रहे है । वे, जो हर वर्ष रोजगार की तलाश में मुंबई जाते हैं और समय समय पर (या किसी आपदा की स्थिति में) उत्तर प्रदेश वापस आते हैं।
मुंबई में रह रहे हैं यूपी के 50 से 60 लाख लोग एक अनुमान के अनुसार, मुंबई की 1 करोड़ 84 लाख जनसंख्या में लगभग 50 से 60 लाख उत्तर भारतीय है , जिनमें उत्तर प्रदेश से आने वालों की संख्या सबसे ज्यादा बताई जा रही है । मुंबई में ये लंबे समय से रह रहे हैं और समय-समय पर अपने घर उत्तर प्रदेश के अलग जिलों में आते रहते हैं। मुंबई में उद्योग, सेवा क्षेत्र, खुदरा व्यापार, ट्रांसपोर्ट, खाद्य व्यवसाय, फैक्ट्री या मिल जैसे कई क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश के लोगों का बड़े योगदान है । ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां मुंबई के निवासियों के जीवन में इनकी बड़ी भूमिका है। उद्योग और स्टार्टअप के में भी प्रदेश के निवासी मुंबई में उल्लेखनीय कार्य रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी, फिल्म, टेलिविजन, मैन्यूफैक्चरिंग, फाइनैन्स, खाद्य प्रसंस्करण आदि उद्योगों में उत्तर प्रदेश के उद्यमियों का बड़ा असर डाला है ।
ये भी पढ़े – Gyanwapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में का मुद्दा गरमाया , कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने कमिश्नर बदलने की मांग
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल