Yogi Government Cabinet Meeting : 24 पदों पर 9 विभागों में राजपत्रित रूप में होगी तैनाती ,पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची तैयार

0 528

yogi government cabinet meeting :  13 प्रस्ताव आये थे,जो पास हुए । खेल विभाग से- अंतरराष्ट्रीय खेलों में यूपी के मूलनिवासी पदक विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर नियुक्ति के सम्बंध में प्रस्ताव पास,24 पदों पर 9 विभागों में राजपत्रित रूप में तैनाती होगी.
इसमे – ग्राम्य विकास विभाग,माध्यमिक शिक्षा,बेसिक शिक्षा विभाग,गृहविभाग,पंचायतीराज विभाग,विवाह कल्याण विभाग,परिवहन विभाग,वन विभाग,एवं राजस्व विभाग में होगी.
●ओलंपिक गेम्स,एशियन गेम्स,कॉमनवेल्थ गेम्स व पैरालम्पिक्स के प्रतियोगिताओं के पदक विजेता होंगे.

●इन पदों में-
•असिस्टेंट डिप्टी इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स -2 पद
•डीएसपी-7 पद
•DPRO (जिला पंचायत राज अधिकारी-02
•युवा कल्याण प्रादेशिक विकास अधिकारी 02 पद
•पैसेंजर टैक्स/गुड्स टैक्स ऑफिसर 02 पद
•रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर 02 पद,
•नायब तहसीलदार 02 पद..

नागरिक उड्डयन विभाग- •छोटे हवाई अड्डों के विकास,संचालन के सम्बंध में प्रस्ताव पास
•अलीगढ़/आजमगढ़/श्रावस्ती/चित्रकूट/म्योरपुर (सोनभद्र) हवाई अड्डो के विकास संचालन के सम्बंध में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा एग्रीमेंट पर राज्य सरकार की सहमति प्रदान की गई.

●भातखण्डे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय लखनऊ को भातखण्डे राज्य संस्कृत विश्वविद्यालय बनाये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव पास,इसमे से राज्य शब्द हटाकर संस्कृत विभाग द्वारा कला संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए संचालित होगा.

●उत्तरप्रदेश में नए एडवोकेट जनरल के नियुक्ति के सम्बंध में प्रस्ताव पास,एडवोकेट जनरल अजय कुमार मिश्र होंगे.

ये भी पढ़े –  UP Govt office in Mumbai : मुंबई में खुलेगा यूपी सरकार का दफ्तर , CM ने लिया योगी बड़ा फैसला

 

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.