रांची। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Former CM Hemant Soren) जेल (jail) से बाहर निकले हैं। वह अपने चाचा (uncle) के श्राद्ध कर्म (shraddha karma) में शामिल होंगे। हाई कोट ने उन्हें पुलिस कस्टडी में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति प्रदान की है।
श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद पुन: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जाएंगे। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की ओर से एक दिन की औपबंधिक जमानत मांगी गई थी, जिस पर हाई कोर्ट ने अनुमति नहीं प्रदान की।
31 जनवरी को हुई थी पूर्व सीएम की गिरफ्तारी
कोर्ट ने उन्हें पुलिस कस्टडी में शामिल होने की छूट प्रदान की और इस दौरान मीडिया से दूर रहने का निर्देश दिया। बता दें कि रांची के बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन मामले के आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी की रात को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।