नेशनल डेस्क: गुजरात के शहर अहमदाबाद में जोधपुर चौराहे के पास अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (AMTS) बस और अन्य वाहनों के बीच बड़ी टक्कर हुई है। इस घटना में बस ने एक साथ 8 गाड़ियों को टक्कर मार दी है। अभी तक इस हादसे में 4 लोगें के घायल होने की खबर सामने आई है। अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
आठ गाड़ियों को मारी टक्कर
AMTS बस नंबर GJ01 KT 0952 अहमदाबाद स्थित घुमा से हाटकेश्वर जा रही थी। जानकारी के मुताबिक 151 नंबर की ये बस जब जोधपुर चौराहे के पास स्थित स्टार बाजार के पास पहुंची, तो बस की ब्रेक फैल हो गई। इसके बाद बस, एक के बाद एक आठ गाड़ियों को टक्कर मारती गई। इस एक्सीडेंट में एर्टिगा कार में सवार तीन और एक मोटर साइकिल सवार सहित कुल चार लोग घायल हो गए. इन घायलों को बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और बस चला रहे ड्राइवर को पकड़ लिया। एन डिवीजन पुलिस ने AMTS बस ड्राइवर मोहम्मद आमीन मंसूरी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की है.