भीषण सड़क हादसे में 5 महिलाओं की मौत, 13 घायल, नेशनल हाईवे पर ट्रक में घुसी बस

0 95

भरतपुर। भरतपुर के हलैना के पास नेशनल हाईवे पर जयपुर जा रही बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। इस भीषण सड़क हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई। 13 यात्री घायल हो गए।

हलैना थाना इंचार्ज बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि हादसा शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे हुआ। घायलों को हलैना हॉस्पिटल लेकर गए। 13 में से 9 घायलों को भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है। 5 घायलों का इलाज हलैना हॉस्पिटल में चल रहा है।

हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस के ड्राइवर और कंडक्टर घायल हैं। ट्रक ड्राइवर फरार है। बस उत्तर प्रदेश (यूपी) परिवहन के अलीगढ़ डिपो की है। वह अलीगढ़ से मथुरा से भरतपुर से जयपुर जा रही थी। ट्रक भी जयपुर की तरफ जा रहा था। उसमें लकड़ियां भरी हुई थीं।

हादसे में 13 यात्री घायल

निक्की जाट (28), रामू (35), संतोष (45), सूर्यप्रताप (21), राजू (27), मोहित (32), पप्पू (45), जीतेंद्र (25), अवनीश (35), तेजवीर (32), सुमित (26), एक बच्ची (3), एक बच्चा (1) चार महिलाओं के शव हलैना सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं।

कलेक्टर और एसपी पहुंचे अस्पताल, घायलों का हाल जाना

भरतपुर कलेक्टर अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और CMHO गौरव कपूर आरबीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना।

ड्राइवर से ब्रेक नहीं लगे तो बस ट्रक में घुसा दी

परिवार के साथ मेहंदीपुर बालाजी जा रहे एक यात्री ने बताया कि बस जयपुर जा रही थी। हम मथुरा से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। बस ड्राइवर ने ओवरटेक किया था। ब्रेक नहीं लगे तो उसने चलते ट्रक में बस घुसा दी। इसके बाद ट्रक काफी दूर बस को घसीटते ले गया।

बस ड्राइवर स्पीड में कर रहा था ओवरटेक

भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती घायल बस यात्री सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि बस ड्राइवर की गलती है। बस पीछे थी, आगे ट्रक चल रहा था। ट्रक की स्पीड कम थी। बस की स्पीड तेज थी। बस ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान सामने से दूसरा ट्रक आया तो ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की जगह साइड में चल रहे ट्रक में बस घुसा दी। गलती बस ड्राइवर की है।

बस में करीब 65 सवारियां थीं। कुछ लोग खड़े भी थे। बस अलीगढ़ से जयपुर जा रही थी। मैं शाहजहांपुर से हूं। मुझे सीकर जाना था। हम आखिरी सीट पर बैठे थे, तब ये हाल है। चेहरे और कंधे में चोट लगी है। ट्रक 30 की स्पीड से चल रहा था। बस की स्पीड 100 के ऊपर थी। मैं सीकर में रैक बनाने वाली कंपनी में काम करने जा रहा था।

ज्यादातर यात्रियों के सिर में लगी चोट

घायल हुए यात्रियों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर उनका इलाज जारी है। इलाज के दौरान एक महिला की और मृत्यु हो गई।अधिकतर यात्रियों के सिर में चोट लगी है। मेडिकल स्टाफ ट्रॉमा वार्ड में घायलों के इलाज में जुटा है

घायलों को हॉस्पिटल में करवाया भर्ती

हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल लेकर गए। भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल लाए गए घायलों में दो बच्चे भी हैं। इनमें एक बच्चा 2 साल का है जबकि दूसरा एक महीने का है।

हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के एक साइड के परखच्चे उड़ गए और उसमे बैठे हुए यात्री घायल अवस्था में उछलकर नीचे रोड पर गिरते हुए नजर आए। वहीं कुछ घायल सीटों में फंस गए थे जिनकाे स्थानीय लोगों की मदद से उनको निकलवाया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.