तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। हादसे में राष्ट्रपति के साथ साथ यहां विदेश मंत्री की भी मौत हो चुकी है। मामले में ये अहम खुलासा दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा मिलने के बाद हुआ। बताया जाता है हेलीकॉप्टर की हालत को देख कर किसी के भी जीवित होने का कोई संकेत नहीं मिल पाया।
ये मामला रविवार को सामने आया जब ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और कई ईरानी अधिकारियों के लो जा रहा हेलीकॉप्टर एक ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर को ढूंढे जाने का अभियान चलाया गया। वहीं सोमवार सुबह ईरान की रेड क्रीसेंट सोसायटी के प्रमुख पीर हुसैन कोलिवैंड ने सरकारी मीडिया को बताया की बचावकर्मियों ने करीब दो किलोमीटर की दूरी से हेलीकॉप्टर को देखा। उनका कहना था की हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त की हालत ऐसी थी की किसी के भी जीवित होने का कोई संकेत न मिला।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब रईसी और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व में ईरान ने पिछले महीने इजराइल पर एक जबरदस्त ड्रोन और मिसाइल हमला किया था। इसके अलावा ईरान का यूरेनियम संवर्धन भी हथियार बनाने के लिए आवश्यक स्तर के करीब पहुंच गया है। इसकी वजह से देश और पश्चिमी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। तेहरान ने यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को बम ले जाने वाले ड्रोन की आपूर्ति भी की और पूरे क्षेत्र में सशस्त्र मिलीशिया समूहों को भी भेजा।
ईरान को खराब अर्थव्यवस्था और महिला अधिकारियों को लेकर उसके शिया धर्मतंत्र के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ा है जिससे मद्देनजर इस हादसे के परिणाम तेहरान और देश के भविष्य के लिए कहीं अधिक गंभीर हो सकते हैं। रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। सरकारी टीवी ने पूर्वी अजरबैजान प्रांत में हुए इस हादसे का कोई कारण अभी नहीं बताया है। उसने बताया कि इस हादसे में रईसी के साथ जिन लोगों के शव मिले हैं, उनमें ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन (60) भी शामिल हैं।