सफेद बालों को काला करने के लिए हल्दी का प्राकृतिक उपाय

0 56

नई दिल्ली : सफेद बालों से तो हम सभी परेशान हैं और भला हों भी क्यों न! उम्र चाहे कोई भी हो ये सफेद बाल तो किसी का भी पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में हम इनसे छुटकार पाने के लिए न जाने कितनी तरह के केमिकल वाली डाई का इस्तेमाल कर रहे हैं।

आपने भी ये देखा होगा कि कैसे आपकी दादी-नानी के बाल आज भी काफी हद तक काले होंगे। इसका कारण है सरसों का तेल, जो हमारे बालों को काला रखने के साथ साथ इन्हें मजबूती भी देता है और हेयर ग्रोथ को भी बढ़ाता है। अगर आप बालों को काला करने के लिए इस नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं तो ये तो तय है कि हर हफ्ते बालों पर डाई घिसना भूर जाएंगी। तो फिर आइए जानते हैं कैसे तैयार करें बालों को काला करने का ये आसान नुस्खा।

ऐसे करें तैयार

सबसे पहले एक तवा ले और उसमें सरसों के तेल को गर्म होने के लिए रख दें।
जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें हल्दी और कॉफी डालकर अच्छे से पका लें।
जब इसका रंग काला हो जाए तो इसे एक कटोरी में निकाल लें।
इसके बाद कटोरी में विटामिन ई कैप्सूल और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
लीजिए तैयार है सफेद बालों को काला करने का नुस्खा।
अब आप इसे महेंदी की तरह अपने बालों पर लगा सकते हैं।
आपको एक बार में ही इसका जबरदस्त असर देखने को मिलेगा साथ ही ये लंबे समय तक आपको बालों को काला रखेगा।

बालों को मिलेंगे इतने फायदे

ये नुस्खा न सिर्फ आपके बालों को काला करने में मदद करेगा बल्कि इससे बालों में शाइन भी आएगी। इसके अलावा इसमें हल्दी का इस्तेमाल किया गया है जो बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ-साथ स्कैल्प को भी क्लीन रखती है। क्योंकि इसमें सभी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है, इसलिए इस रेमेडी से आपको बालों को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचने की संभावना कम है।

इस बातों का भी रखें ध्यान

इस हल्दी वाली डाई को कम से कम 30 मिनट तक बालों पर लगाकर रखें और फिर समय पूरा होने के बाद हेयर वॉश कर लें।
वैसे तो बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें, लेकिन अगर आपको बालों पर जल्दी पसीना आ जाता है को शैम्पू से भी हेयर वॉश कर सकते हैं।
अगर आपके बाल ज्यादा रूखे हैं तो इस नुस्खे के बाद आप दही में सरसों का तेल मिक्स करके बालों पर लगा सकते हैं।
आप ऊपर बताई इस सामग्री का मात्रा को अपने बालों की लेंथ के हिसाब से कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.