निफ्टी पहली बार 23000 के पार, सेंसेक्‍स ने भी बनाया रिकॉर्ड, 12% तक चढ़े ये शेयर

0 114

नई दिल्‍ली : शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन इतिहास रच दिया है. निफ्टी (nifty) और सेंसेक्‍स (Sensex) ऑल टाइम हाई लेवल (all time high level) पर पहुंच गया है. निफ्टी पहली बार 23000 के पार कर गया, जबकि सेंसेक्‍स मार्केट के शुरुआती 15 मिनट में ही 75558 के नए शिखर पर छुआ है. इस उड़ान में बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक ने बड़ा योगदान दिया है.

शेयर बाजार आज लाल निशान पर खुला. सेंसेक्स 82.59 अंक नीचे 75,335.45 के लेवल और निफ्टी 36.90 अंकों की कमजोरी के साथ 22930 पर खुला था. हालांकि ये गिरावट ज्‍यादा देर तक नहीं रही और निफ्टी ने इतिहास रचते हुए 23 हजार के लेवल को क्रॉस कर लिया. वहीं गुरुवार यानी कल शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई थी. सेंसेक्‍स 1200 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 75400 के पार जा पहुंचा था, जबकि निफ्टी 22993 के पर पहुंच गया था.

रिकॉर्ड के बाद बाजार में मुनाफावसूली का दबाव बढ़ रहा है. निफ्टी 50 में करीब एक-तिहाई कंपनी ग्रीन जोन में है, जिसमें हिंडाल्को और एलएंडटी जैसी कंपनियों में तेजी है. जबकि मिडकैप सेगमेंट सबसे ज्यादा तेजी वोडा आइडिया के शेयर में 6 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा बॉयकान के शेयर में भी तेजी है. वहीं स्मॉल कैप कैटेगरी में BDL के शेयर में सबसे ज्यादा 12 फीसदी तेजी है.

BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में सिर्फ 8 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है, ज‍बकि 22 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सबसे ज्‍यादा गिरावट टीसीएस के शेयरों में हुई है. यह करीब 1 फीसदी टूटकर 3857 रुपये पर है. वहीं सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी एल एंड टी के स्‍टॉक में 1.20 फीसदी की देखी जा रही है, जो 3629 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है.

सप्‍ताह के अंतिम कारोबारी दिन एनएसई पर कुल 2,412 शेयर ट्रेड कर रहे हैं, जिसमें 1,109 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं 1,202 शेयर गिरावट पर हैं. जबकि 101 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. 83 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर पहुंच गए हैं, जबकि 13 ने 52 सप्‍ताह का लो लेवल टच किया है. इसके अलावा 54 शेयरों ने अपर सर्किट और 40 ने लोअर सर्किट टच किया है.

फिनोलेक्‍स केबल के शेयर आज 12.28 फीसदी चढ़कर 1284 पर कारोबार कर रहे हैं. जेबीएम ऑटो 7 फीसदी चढ़ा है. कोचिन शिपयार्ड में 5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. वोडाफोन आइडिया में भी 7 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल आया है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.