नई दिल्ली: नेशनल हाईवे पर अब यात्रा करना महंगा हो गया है। नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देशभर में टोल टैक्स में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अब वाहन चालकों को सोमवार से सभी टोल प्लाजा पर 5 फीसदी ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार हाईवे के टोल टैक्स में सालाना संशोधन के तहत पहले 1 अप्रैल से लागू की जानी थी, लेकिन लोकसभा चुनावों की वजह से इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था। जिसके बाद अब इसे लागू कर दिया गया है।
NHAI के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो नई दरें 3 जून 2024 से लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि टोल फीस को संशोधित करना सालाना कवायद का हिस्सा है, जो होलसेल प्राइस इंडेक्स के आधार पर मुद्रास्फीति में परिवर्तन से जुड़ा हैं। नेशनल हाईवे नेटवर्क पर लगभग 855 उपयोगकर्ता शुल्क प्लाजा हैं, जिन पर नेशनल हाईवे फीस नियम 2008 के मुताबिक शुल्क ली जाती है। इनमें से लगभग 675 पब्लिक फंडेड हैं और 180 रियायत कर्ताओं द्वारा संचालित किए जाते हैं।
बता दें कि सरकार ने पिछले एक दशक के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों का काफी विस्तार किया है। जिसके लिए सरकार ने अरबों डॉलर का निवेश किया है। देश के कुल राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई लगभग 1,46,000 किलोमीटर है, जो दूसरा सबसे बड़ा वैश्विक सड़क नेटवर्क है। जानकारी के अनुसार बता दें कि टोल टैक्स एक ऐसा शुल्क है जो वाहन चालकों को कुछ इंटरस्टेट एक्सप्रेस वे, नेशनल और स्टेट हाईवे को पार करते समय देना पड़ता है। हालांकि यह केवल चार पहिया या उससे ज्यादा वाहनों को ही टोल भरना पड़ता है। दोपहिया वाहन चालकों को टोल भुगतान करने से छूट दी जाती है।