Stock Market :LIC के खराब लिस्टिंग का बाजार पर नही पड़ा कोई प्रभाव , सेंसेक्स 1345 अंक आगे , निफ्टी 16000 के पार निकला

0 403

Stock Market : मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में जोरदार बढ़त के साथ रुक कर बंद हो गया । खास बात यह रही कि देश के सबसे बड़े LIC के आईपीओ की फ्लॉप लिस्टिंग का बाजार पर कोई प्रभाव नही पड़ा । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1345 अंक की जबरदस्त बढ़त के साथ 54,318 पर आकर रुक गया । जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 417 अंक की तेजी लेते हुए 16,259 के स्तर पर रुक गया ।इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला BSE का सेंसेक्स सूचकांक 262 अंक की उछाल के साथ 53,236 के स्तर पर रुक गया । जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 87 अंक की तेजी लेते हुए 15,929 के स्तर पर कारोबार चालू हो गया ।

बाजार खुलने के साथ लगभग 1429 शेयरों में तेजी, 299 शेयरों में गिरावट और 58 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। बीते कारोबारी सत्र सोमवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ पिछले छह दिनों की गिरावट से उबरते हुए वापसी हुई । बीएसई का सेंसेक्स 180 अंक की बढ़त के साथ 52,973 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 81 अंकों की तेजी लेते हुए 15,863 के स्तर पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़े – Gyanvapi Masjid Case Live Updates:वाराणसी में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मस्जिद का मामला,आज नही सम्मिट हो पायेगा सर्वे रिपोर्ट

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.