Mathura News:अयोध्या,काशी के बाद मथुरा में हो सकता मदिंर मस्जिद पर बबाल , शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर याचिका, परिसर सील करने की मांग

0 356

Mathura News : काशी की ज्ञानवापी में जैसे सनातन मंदिरों के साक्ष्य मसलन स्वास्तिक, कमल पुष्प, नाग, घंटा, कलश, पुष्प माला और अन्य धार्मिक प्रतीक चिह्न देखे गये है । वैसे ही शाही ईदगाह मस्जिद में भी मौजूद हैं. उन्हें साक्ष्य के तौर पर रखा गया है । वरना वहां काबिज पक्षकार उन्हें खतम कर सकते थे । क्योंकि ऐसी हरकत पहले भी जा चुकी है ,प्रतिवादी पहले ही नष्ट भी कर चुके हैं.

याचिका में गुहार लगाई गई है कि सबसे पहले तो मुख्य गर्भ गृह की जगह कब्जा कर बनाई मस्जिद में किसी का भी प्रवेश को रोका जाए . परिसर को सीलबंद कर सुरक्षा इंतजाम और पहरा बंद किया जाए । इन इंतजाम के लिए मथुरा के SSP और जिला मजिस्ट्रेट को आर्डर दिये है . कोर्ट मामले की संवेदनशीलता और मौके की नजाकत के मद्देनजर एक जुलाई की जगह दौरान सुनवाई करे ताकि परिसर के संरक्षण के लिए एहतियाती कानूनी और प्रशासनिक इंतजाम समय रहते किया जाए ।

यह जानकारी मिली है कि मथुरा जिला न्यायालय में कुछ वकीलों और कानून के छात्रों ने मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान पर कटरा केशवदेव को पुनर्स्थापित करने की गुहार लगाई गई है जिसमें अर्जी दाखिल की गई है याचिकाकर्ताओं ने याचिका में कहा है कि उनका सनातन धर्म में पूरा विश्ववास है । कटरा केशवदेव ही वो स्थान है जहां द्वापर युग में मथुरा के राजा कंस का जेल हुआ करती थी । जहां भगवान विष्णु ने श्री कृष्ण के रूप में जन्म यानी अवतरीत हुए थे ।

उन्होंने कहा, “अब मथुरा जन्मभूमि के मामले में सभी केस क्लब कर हो चुके है । सभी की 1 जुलाई तारीख ऐलान किया गया है । अगर कोई पक्ष अपना जवाब नहीं देगा तो एक पक्षीय आदेश भी पारित हो सकता है । हमें उम्मीद है कि 1 जुलाई को सर्वे को लेकर कोर्ट का निर्णय आ जाएगा कि सर्वे कैसे किया जाएगा ।

ये भी पढ़े – CM Yogi Aditiyanath : लखनऊ का पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वागत में सीएम योगी ने किया Tweet, लखनऊ का नाम भी बदलने के आए सकेंत

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.