Cannes 2022 :कान्स पहुचें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर , पीएम मोदी की थी चाहत
Cannes 2022 : भारत को ‘ग्लोबल कंटेंट हब’ के रूप में पेश करने के पीएम नरेंद्र मोदी के ‘सपने’ को पूरा के लिए अनुराग ठाकुर कान्स पहुंचे गये है । ठाकुर फेस्टिवल के पहले ही दिन वे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए रेड कार्पेट पर दिखे । कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी अनुराग का शेड्यूल काफी Busy होने वाला है गौरतलब है कि भारत को इस साल कान्स में ‘Country of ower’ से सम्मानित किया गया है
जानकारी सामने आई है अनुसार अनुराग ठाकुर आज सुबह रेड सी फिल्म फेस्टिवल, सऊदी अरब के CEO शिवानी पंड्या के साथ बैठक करने नाले , ताकि वे पता लगा सकें कि आने वाले समय में उनसे भागीदारी के अवसर क्या-क्या होने वाले है बता दें कि ये फेस्टिवल 2019 में शुरू किया गया था, जो मुख्य रूप से नए कहानी कहने के रुझानों पर होने वाला है . फेस्टिवल का ये थीम भारत जो स्टोरीटेलिंग राष्ट्र रहा है के साथ बहुत अच्छी तरह से चला जाता है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल कान्स के लिए अपने संदेश में भी व्यक्त किया था.
ये भी पढ़े – Sheena bora murder case:शीना बोरा हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी को दी जमानत
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल